अमरावती

कक्षा 1 ली में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु 6 वर्ष होना जरूरी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३– प्रतिवर्ष कक्षा 1 ली की प्रवेश प्रक्रिया आरंभ होने के बाद इन कक्षाओं में प्रवेश लेनेवाले बच्चों की न्यूनतम आयु को लेकर काफी संभ्रम पैदा होता है. ऐसे में अब सरकार ने इसे लेकर अंतिम फैसला लेते हुए कहा है कि, कक्षा 1 ली में प्रवेश लेनेवाले बच्चे की आयु 6 वर्ष पूर्ण होना जरूरी है. इसके तहत तय किया गया है कि, शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के तहत कक्षा 1 ली में प्रवेश लेनेवाले बच्चे की आयु 31 दिसंबर 2020 तक 6 वर्ष पूर्ण हो जाना चाहिए. इस मानक को पूर्ण करनेवाले बच्चों को ही इस शैक्षणिक वर्ष के तहत कक्षा 1 ली में प्रवेश मिलेगा.
इस संदर्भ में राज्य के प्राथमिक शिक्षा संचालनालय ने विगत 25 नवंबर को मार्गदर्शक निर्देश जारी किये है. जिसमें कहा गया है कि, पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए कोई आयुसीमा नहीं है, लेकिन साढे तीन से साढे चार वर्ष की आयुवाले बच्चों को नर्सरी, ज्यूनियर केजी व सीनियर केजी की कक्षाओं में प्रवेश दिया जा सकता है. परंतू कक्षा 1 ली में प्रवेश लेने से पहले बच्चों की आयु पूरी तरह से 6 वर्ष पूर्ण होना बेहद जरूरी है.

Related Articles

Back to top button