आंगनवाडियों के बच्चों ने किया योगाभ्यास
अमरावती / दि. 22– अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को आंगनवाडी केंद्रों के योगाभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों में योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. योग मन और शरीर के संतुलन के लिए उपयोगी है. इस संबंध में नई पीढ़ी को योग सिखाने के उद्देश्य से आंगनवाड़ी में भी योग प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं. यह पहल महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा के मार्गदर्शन में अमल में लाई गई.
इस गतिविधि को लागू करने के लिए विस्तृत योजना बनाई गई थी. आंगनवाडी ताई व पर्यवेक्षकों को योग पर निर्देशात्मक वीडियो भेजे गए. उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलास घोडके ने कहा कि इसका उद्देश्य आंगनवाड़ियों के बच्चों के माध्यम से उनके परिवारों को योग के महत्व से अवगत कराना है. कार्यक्रम में उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं विस्तार अधिकारी ने विभिन्न आंगनबाड़ियों में शिरकत कर भाग लिया. कई केंद्रों में अभिभावकों ने भी भाग लिया.