मोर्शी/दि.9-महाराष्ट्र पुलिस स्थापना दिन अंतर्गत नगरपरिषद प्राथमिक शाला नंबर-4 दुर्गा नगर मोर्शी के विद्यार्थियों ने पुलिस थाना को भेंट देकर पुलिस स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर पुलिस थाना के अधिकारियों ने छात्रों को थाना के कामकाज की जानकारी दी. इस समय छात्रों ने पुलिस थाना के विविध विभाग तथा शस्त्रों की जानकारी प्राप्त की. इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक नितिन देशमुख ने छात्रों का मार्गदर्शन किया. तथा उनसे कुछ सवाल पूछे, जिसका छात्रों ने अचुक जवाब देने पर थानेदार ने उनकी प्रशंसा की.