अमरावतीमहाराष्ट्र
अनाथगृह के बच्चों ने बनाई कला व विज्ञान कलाकृति

अमरावती/दि. 26– 26 जून को शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग से महिला एवं बाल विकास कार्यालय द्बारा विभिन्न अनाथगृह में अगस्त्य जिला विज्ञान केंद्र द्बारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविरों के दौरान बनाई गई कलाकृतियों और विज्ञान प्रतिकृतियों की प्रदर्शनी डाइट मेें आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य मिलिंद कुबडे ने की, मुख्य अतिथि ेके रूप में वरिष्ठ व्याख्याता प्रेमला खरटमोल एवं विभिन्न बालगृहों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. इस प्रदर्शनी में 50 से अधिक छात्रों ने कला, साहित्य और विज्ञान की 32 विभिन्न कृतियों की प्रतिकृतियां प्रस्तुत की. दीपक देशमुख समन्वयक जिला विज्ञान केंद्र द्बारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर के बारे मेेंं अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.