अमरावती

बच्चे बार बार डायपर गीला करे तो दिखाए डॉक्टर को

समय का ध्यान रखे, अन्यथा तबियत बिगडऩे का डर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ -छोटे बच्चे दिन में १०-१२ बार डाय पर गीला करता है. यह तो नैसर्गिक है. परंतु बार-बार डायपर गीले करने से इस टाईप के लक्षण मधुमेह इन्सुलिन से ग्रसित बीमारी के लक्षण माने जाते है. यह लक्षण कम उम्र के बच्चों में और युवको में दिखाई देते है.

  • माता पिता को मधुमेह हो तो..

माता पिता को अथवा घर में किसी वृध्द को मधुमेह की बीमारी हो तो अथवा माता या पिता किसी में से एक को होने पर अनुवांशिकता से बच्चों के शरीर में शक्कर का प्रमाण कम-ज्यादा हो सकता है. जिसके कारण डॉक्टर को बताकर उचित उपचार लेने की सलाह जिला स्त्री अस्पताल के एसएनसीयू विभाग के डॉ. बरडिया ने दी.

  • यह है मधुमेह के लक्षण..

– अचानक भूख लगना, खाने की तीव्र इच्छा
– आवश्यकता से अधिक पेशाब जाने की जरूरत महसूस होना अथवा छोटे बच्चों का बार बार डायपर गीला होना. प्यास अधिक लगना.
– फिर से होनेवाला संक्रमण, विशेष करके ठुड्डी, हाथ और मूत्राशय को जख्म आना और कटी हुई जगह को ठीक होने में हमेशा से अधिक समय लगना

  • बालरोग विशेषज्ञ कहते है

नवजात बालको में टाईप १ डायबिटिज के प्रमाण कम है. किंतु डायबिटिज रहनेवाली माता के नवजात शिशु में शुगर कम होने की संभावना रहती है. इसलिए ऐसे बालको को विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखे.
डॉ. विजया जायदे,
एसएनसीयू विभाग,
जिला स्त्री अस्पताल, अमरावती

Related Articles

Back to top button