अमरावतीमहाराष्ट्र

बच्चो ने लिया स्वास्थ जांच व उपचार शिविर का लाभ

शहनाज कॉन्वेंट एंड स्कूल का उपक्रम

अमरावती/दि.03– वलगांव रोड स्थित शहनाज कॉन्वेंट एंड स्कूल द्वारा बच्चो के लिए जांच व उपचार शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में शाला के विद्यार्थियों के साथ साथ अन्य बच्चो ने इस उपक्रम का लाभ उठाया. इस मुहिम मे बच्चो के स्वास्थ्य की जांच की गई और मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया.

मौजूदा समय मे चल रहे वायरल और मौसमी बीमारियों को देखते हुए शहनाज कॉन्वेंट एंड स्कूल द्वारा बच्चो के लिए जांच व उपचार शिविर आयोजित किया गया. जिसमें बच्चो की सर्दी, खांसी, बुखार, गलफुगी, एलर्जी, निमोनिया, अस्थमा, दंत रोग संबंधित बीमारियो की जांच की गई. इस आयोजन में बालरोग तज्ञ डॉ. इमरान अफजल, एमडीएस डेंटल सर्जन डॉ. फारुक सिद्दीकी ने अपनी सेवाएं दी. आयोजन मे डॉ. अनवर खान, डॉ.इमरान अरशद, डॉ. अब्दुल शफीक, डॉ. उबैद अजहर, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद अशफाक, गोपाल दायमा, सागर राउत, निलेश राउत, आसीम रजा, विकास शर्मा, जुबैर खान, सैय्यद अनीस, इसरार आलम, राजिक, मुफीज, मिर्जा सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहनाज कॉन्वेंट एंड स्कूल के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और शिक्षकों ने अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button