अमरावती/दि.13– स्थानीय मनिरत्न किड्स स्कूल में शुक्रवार की सुबह मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया. बच्चों ने मकर संक्राति को बडे ही उत्साह तथा आनंदोत्सव के साथ मनाया. इस अवसर पर अध्यापको नें मकर संक्रांति के विषय में विस्तारपूर्वक बच्चों को मार्गदर्शन किया. स्कूल के बच्चो के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. इसी श्रृंखला में सपनों को लेकर मन में, उडायेंगे पतंग आसमान में ,ऐसी भरेगी उडान ये पतंग,जो भर देंगे जीवन में खुशिया की तरंग…और इसी तरह मनिरत्न किड्स स्कूल में पतंगोत्सव आयोजित किया गया. मकर संक्राति के उपलक्ष्य में स्कूल के सभी बच्चो की लूट की. सारे बच्चों ने पतंग उडाई.
कुछ बच्चों ने नृत्य और कुछ बच्चों ने कविता इस प्रकार बच्चों ने कार्यक्रम की शोभा बढाई. स्कूल को पतंग से सजाया गया और इसी तरह बच्चों के जीवन मे भी नित्य प्रगती हो तिलगुड की मिठास और रिश्तों का संगीत इस तरह कार्यक्रम के अंत मे मनिरत्न किड्स स्कूल के प्राध्यापक व शिक्षकों ने सभी को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाये दी. कार्यक्रम में तनिष मोटवानी, राघव साहू, सिंहाना अग्रवाल, अधिराज छाबडा, भूमी चैनानि, पविष्का सोडाणी, सुमेर देशमुख, समर पिंजाणी, सायषा पोपटणी, ह्रिदान बुटले, दैर्या कामराणी, प्रिन्सि नागवानी, दिव्यांश सिरवानी, कायरा पंजानी, नित्या पिंजवानी, संग्राम गोखले, शौर्य घणघणे, आधिराज इथापे, उर्वी और काशवी भामूरकर, हितिका मांगटाने आदि सहभागी हुए.