अमरावती

आनंद मेले का बच्चों ने जीभरकर उठाया आनंद

मणिबाई गुजराती हाईस्कूल में मनाया बाल दिवस

अमरावती/ दि.15 – कल सोमवार 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर मणिबाई गुजराती हाईस्कूल में आनंद मेले का आयोजन किया गया था. नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों को आगामी भविष्य में स्वयं रोजगार की शिक्षा स्कूली जीवन से ही मिले, इस उद्देश्य से आनंद मेले का आयोजन किया गया था. आनंद मेले में बच्चों ने बढचढकर भाग लेते हुए स्वादिष्ट विभिन्न खाद्य पदार्थों का स्टॉल लगाया हुआ था.
विद्यार्थियों ने लगाए स्टॉलों में भेल, पानीपुरी, इडली, वडापाव जैसे खाद्यपदार्थ उपलब्ध कराये थे. इसी तरह गेम जोन में विभिन्न मनोरंजन के खेलों के स्टॉल लगाए गए थे. जहां बच्चों ने विभिन्न खेलों का लुत्फ उठाया. हाईस्कूल विभाग में भी विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. मणिबाई की मुख्याध्यापिका अंजली देव, उपमुख्याध्यापक अनिल पंजाबी, पर्यवेक्षिका सरिता गायकवाड के हस्ते रिबन कांटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. साथ ही विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. इससे पहले विद्यालय के सभागृह में मुख्याध्यापिका अंजली देव की अध्यक्षता में पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. इस समय कुछ विद्यार्थियों ने पंडित नेहरु की वेशभूषा धारण की थी. विद्यार्थियों ने पंडित नेहरु की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस समय स्कूल की ओर से मिठाईयां और पोषण आहार विद्यार्थियों में वितरित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कडी मशक्कत की. मंच संचालन प्रियंका रालेकर इस दौरान गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुरेश राजा ने सभी पदाधिकारियों व विद्यार्थियों को बालदिवस की शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button