अमरावतीमहाराष्ट्र

डीपीएस अमरावती में बच्चों को अग्नि सुरक्षा हेतु प्रशिक्षण

आगजनी की घटना से बचने के बतलाए उपाय

अमरावती/दि.23-वर्तमान दिनचर्या में रोजाना मशीन, टेक्नोलॉजी, भौतिक सुख सुविधाओं का उपयोग निरंतर बढ़ता जा रहा है. जैसे-जैसे इन उपकरणों व संसाधनों पर हमारी निर्भरता बढ़ रही है,उसी अनुपात में दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. समाज को इन दुर्घटनाओं से बचने हेतु अनेकों जानकारियों की आवश्यकता होती है. शिक्षा क्षेत्र की अग्रणी संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल, अमरावती में छात्र-छात्राओं को समय-समय पर प्रशिक्षण प्रायोगिक रूप में दिया जाता है. जिससे वे इन्हे पूर्णरूप से समझ एवं आत्मसात कर सकें. इसी क्रम में अग्नि सुरक्षा से बचाव हेतु अमरावती नगर पालिका के अग्निशमन विभाग के अधिकारीगणों श्री सैयद अनवर (उपकेंद्र प्रमुख ) एवं टीम ने स्कूल के बच्चों को अत्यंत प्रभावी तरीके से आग लगने के कारणों, बचने के उपाय, होने वाली हानि तथा रोकथाम हेतु उपलब्ध संसाधनों से अवगत करते हुए उन्हें प्रयोग करके दिखाया.
अग्निशमन एवं आपातकाल सेवा केंद्र के अधिकारी एवं जवानों द्वारा कृत्रिम आग लगाकर उपस्थित सभी लोगों को अग्नि शमन यन्त्र का उपयोग करने का सही तरीका एवं सावधानी को सिखाया. दिल्ली पब्लिक स्कूल, अमरावती के बच्चों द्वारा पूछे प्रश्नो के उत्तर देते हुए उन्होंने विविध आगजनी घटना के कारणों की रासायनिक व्याख्या भी की. साथ ही उन्होंने बताया की आग लगने पर सबसे पहले क्या करें. जैसे सबसे पहले तुरंत 101 नंबर पर सुचना दें, इमारत के फायर अलार्म को सक्रिय करें, जोर से आग-आग चिल्लाकर लोगों को सचेत करें,यदि आपके कपड़ो में आग लग जाए तो भागे नहीं ,इससे आग और फैलेगी. जमीन पर लेट जाए और उलट पलट(रोल) करे. किसी कम्बल,कोट या भारी कपडे से ढक कर आग बुझाएं. ,भारी धुंआ और जहरीली गैस सबसे पहले छत की तरफ इकट्ठा होती है, इसलिए अगर धुआं हो तो जमीन पर झुक कर बैठें तथा और भी कई महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों की ज्ञानवर्धक जानकारियां दी गई. साथ ही उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल ,अमरावती में उपलब्ध अत्याधुनिक एवं पूर्ण स्वचालित अग्नि शमन यंत्रों की जाँच करके उसका उपयोग एवं रख-रखाव करने के महत्पूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की. स्कूल के इस प्रयास की उन्होंने प्रशंसा करते हुए बताया की दिल्ली पब्लिक स्कूल के सुरक्षा मानकों को देखते हुए अत्यंत हर्ष होता है. इस अवसर पर स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्राचायर्र् ने अग्नि शमन विभाग के अधिकारीगणों को धन्यवाद देते हुए उनका सम्मान किया.

Related Articles

Back to top button