अमरावती

भारत आने वाले 5 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना जांच से छूट

नई दिल्ली/दि.12 – दुनिया के अलग-अलग देशों से भारत आने वाले पांच वर्ष या इससे कम उम्र के बच्चों को कोरोना जांच की जरुरत नहीं होगी. भारत ने यहां आने से पहले या यहां पहुंचने के बाद हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच की अनिवार्यता खत्म करने का निर्णय लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने विदेश से आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जांच से संंबंधित दिशा-निर्देश में बदलाव किए हैं. अब सिर्फ उन्हीं बच्चों की आरटी-पीसीआर जांच होगी, जिनमें कोरोना का लक्षण दिखाई देगा. आईसीएमआर प्रोटोकॉल के अनुसार उनकी जांच और इलाज की व्यवस्था की जाएगी. दरअसल विदेश से भारत आने वाले छोटे बच्चों के माता-पिता की ओर से भारत सरकार से आग्रह किया गया था कि, आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य होने से बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी दिक्कत हो रही है. कम उम्र के बच्चों की आरटी-पीसीआर जांच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर के पास जाना पडता है. बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के जांच कराने में मुश्किल भी आती है.

Related Articles

Back to top button