शाला में बच्चों को मिलेंगे केले
अमरावती /दि.25– जिला परिषद की शालाओं में पढने वाले बच्चों को पोषण आहार दिया जाता है. कमजोर आर्थिक तबके से वास्ता रखने वाले बच्चों का शारीरिक व बौद्धिक विकास हो तथा उनमें बेहतर रोगप्रतिकारक शक्ति निर्माण हो, इस बात के मद्देनजर राज्य के शिक्षा विभाग में अब पोषाहार के तहत बच्चों को केले देने का निर्णय लिया है. मौजूदा पोषाहार के अलावा बच्चों को सप्ताह में एक दिन केले प्रदान किए जाएंगे. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत सरकारी व अनुदानित शालाओं में कक्षा 1 ली से 8 वीं तक पढने वाले सभी विद्यार्थियों को पोषण आहार का लाभ दिया जा रहा है.
* अनुदान समय पर नहीं मिलता
इंधन व सागसब्जी के लिए 1 ली से 5 वीं कक्षा हेतु प्रति विद्यार्थी 2.08 रुपए का तथा कक्षा 6 वीं से 8 वीं हेतु प्रति विद्यार्थी 3.11 रुपए का अनुदान प्रदान किया जाता है. परंतु यह अनुदान समय पर नियमित तौर से नहीं मिलता. यह अपने आप में सबसे बडी समस्या है.
* सप्ताह में एक दिन दिए जाएंगे केले
राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को पोषण आहार के तहत केले देने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत मौजूदा पोषण आहार के अलावा सप्ताह में एक दिन विद्यार्थियों को केले प्रदान किए जाएंगे.
* क्या कहते है शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी?
जिला परिषद की शालाओं में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य हेतु स्वादिष्ट व पौष्टिक आहार मिलना बेहद जरुरी है. सरकार ने पोषण आहार योजना चलाने के साथ ही पर्याप्त रकम देनी चाहिए. विगत 3 वर्षों में इस रकम में कोई वृद्धि नहीं हुई है. बढती महंगाई के बीच अल्प अनुदान में पोषण आहार उपलब्ध कराना मुश्किल है.
– किरण पाटिल,
राज्य उपाध्यक्ष,
प्राथमिक शिक्षक संघ
* सरकार द्वारा विद्यार्थियों हेतु चलाई जा रही पोषण आहार योजना बेहद महत्वपूर्ण है. जिसके तहत चावल, अनाज व दाल तो उपलब्ध कराए जाते है. परंतु सागसब्जी, तेल, मिर्च-मसाले व इंधन शिक्षकों को खरीदना पडता है. जिसका भुगतान समय पर नहीं मिलता. इस हेतु पर्याप्त अग्रिम रकम दी जानी चाहिए.
– राजेश सावरकर,
राज्य प्रतिनिधि,
प्राथमिक शिक्षक समिति
* शालेय पोषाहार योजना के तहसीलनिहाय लाभार्थी
तहसील लाभार्थी संख्या
अचलपुर 23,961
अमरावती 10,227
मनपा 50,952
अंजनगांव सुर्जी 14,017
भातकुली 11,882
चांदूर बाजार 17,308
चांदूर रेल्वे 7,919
चिखलदरा 11,770
दर्यापुर 14,566
धामणगांव रेल्वे 10,515
धारणी 22,063
मोर्शी 14,744
नांदगांव खंडेश्वर 10,273
तिवसा 18,595
वरुड 17,664