अमरावती

बच्चों ने योग, जुंबा व एरोबिक्स से जीता दिल

द वंडर इयर्स इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया वार्षिक पारिवारिक खेल दिवस

अमरावती/दि.25 – कैम्प परिसर में स्थित द वंडर इयर्स इंटरनेशनल स्कूल ने अपना वार्षिक पारिवारिक खेल दिवस 2022-2023 रविवार को स्कूल प्रांगण में ही मनाया. कार्यक्रम में पोदार इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या मनीषा संगर, डॉ. क्षितिज पाटणकर और फिरंगी रेस्तरां के संचालक व युवासेना नेता सागर देशमुख बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहे.
नन्हे वंडर किड्स द्वारा अतिथियों को मंच तक लाया गया. अतिथियों का स्वागत स्कूल के निर्देशक अब्बास अली हाजी और प्राचार्या रशीदा हाजी ने किया. कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई. ओलंपिक मशाल वंडर किड्स द्वारा प्रज्वलित की गई. प्लेग्रुप, नर्सरी, केजी 1 और केजी 2 के छात्रों ने देशभक्ति विषय पर स्पोर्ट्स ड्रिल का प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने योग, जुंबा और एरोबिक्स का प्रदर्शन किया. बच्चों ने विभिन्न प्रकार की दौड़ जैसे स्केटिंग, बनी रेस, रोली पॉली रेस, हर्डल दौड़, ऑब्टॅकल दौड़ सह अन्य में भाग लिया. इन दौड़ के विजेताओं को प्रमुख अतिथियों द्वारा पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. कुछ खेल जैसे मां और बच्चे की दौड़, पिता और बच्चे की दौड़ और परिवार की दौड़, बच्चों के पालकों हेतु भी आयोजित की गई थी. जिसमें अनेक माता पिता ने सहभाग लिया. सम्मानित अतिथियों द्वारा विजेताओं को उपहार वितरित किए गए. स्कूल निदेशक अब्बासली हाजी, प्रधानाध्यापिका रशीदा हाजी, समन्वयक स्नेहल मारोटकर, रवीना पवार, अश्विनी सावलाखे, अंकिता किल्लेकर, अफसाना शेख, अमृता अग्रवाल और अन्य गैर-शिक्षण कर्मचारियों के मार्गदर्शन और प्रबंधन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. स्कूल निदेशक और प्राचार्या ने पूरे आयोजन की एंकरिंग के लिए मिस्टर एंड मिसेज तिपले परिवार का आभार प्रकट किया है.

Related Articles

Back to top button