अमरावतीमहाराष्ट्र

म.न.पा.मराठी शाळा क्र 18 प्रविण नगर में बालकलाविष्कार

विद्याथ्यार्थियों ने प्रस्तुत किया एक से बढ कर एक कला का प्रदर्शन

अमरावती /दि.28- मनपा उच्च प्राथमिक शाला क्र 18 प्रविण नगर में बालकलाविष्कार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 24 फरवरी को किया गया. जिसमें विभिन्न बालगीत, नाट्यगीत, जोगवा, गोंधल, निसर्गगीत, देशभक्तीगीत व फिल्मी गीतों इत्यादी पर नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने कलाप्रकार प्रस्तुत किया.
सांस्कृतीक क्रार्यकम का उद्घाटन मनपा शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम के हाथों हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला के मुख्याध्यापक सुधीर धोत्रे ने किया. प्रमुख अतिथी के तौर पर शाला के पूर्व मुख्याध्यापक गजबे, कालबांडे, शाला व्यवस्थापन समिती अध्यक्ष रवी गुलसुंदरे, शाला शिक्षिका तथा शाला निरीक्षक संध्या वासनिक, कैलास कुलट उपस्थित थे. कार्यक्रम में नर्सरी, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने कलागुणों को प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मान्यवरों ने नगद पुरस्कार देकर उनकी कला की प्रशंसा की. कार्यक्रम का संचालन चैताली टोबरे ने किया व आभार भाग्यश्री ढोमणे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाला शिक्षिका योगिता निमजे, मंजू वानखडे, वैशाली महाजन, स्वाती धांडगे, प्रीती भोकरे, रहिम खान, वैशाली केने, शितल पठाडे, गौरव परणकर आदि ने परिश्रम किया. इस समय विद्यार्थी पालक व व कला प्रशंसक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button