अमरावतीमहाराष्ट्र
नगर परिषद शाला क्रमांक 4 में बाल संस्कार शिविर

मोर्शी /दि. 20– स्थानीय नगर परिषद शाला क्रमांक 4 में बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में योगासन व प्राणायम बच्चों को सिखाया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला की मुख्याध्यापिका अलका छानवाल ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में अर्चना ठाकरे, सुषमा मालधुरे, राधा चौधरी, संध्या शहाणे, सरिता पल्याल, नंदा झाकर्डे उपस्थित थी. बाल संस्कार शिविर में संगीता ठाकरे, कल्पना मेहरे, चैताली गावंडे, सुवर्णा घुरडे, अमरदीप काले, वृषाली खिरेकर, रोशनी मुल, पल्लवी बुटे, वैशाली कुरवाडे, शीतल कुबडे आदि ने सहभाग लिया.