‘अग्नितारा’ प्रशिक्षण शिविर को बालकों का उत्स्फुर्त प्रतिसाद
विश्व मांगल्य सभागृह में आयोजन
अमरावती / दि.18– विश्व मांगल्य सभा अंतर्गत ‘अग्नितारा’ प्रशिक्षण शिविर का सुभाष कॉलोनी स्थित विश्व मांगल्य सभागृह में 15 दिसंबर से 19 जनवरी के दौरान आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन विदर्भ प्रदेश उपाध्यक्षा रश्मी जाजोदिया के हस्ते किया गया हैं. 15 से 19 जनवरी के दौरान प्रत्येक रविवार को बालकों को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जायेगा. पहले ही रविवार को 90 बालकों ने शिविर को उत्स्फुुर्त प्रतिसाद दिया. इस अवसर पर प्रकल्प प्रमुख सुनीता बालेकर, तज्ञ मार्गदर्शक जयंत मुंजे (मणिबाई गुजराती हाईस्कूल), कराटे प्रशिक्षिका अर्चना मावले, पूर्व पार्षद पद्मजा कौंडण्य तथा विश्व मांगल्य सभा के सभी सदस्य उपस्थित थे.
शिविर में बालकों में आत्मसुरक्षा की दृष्टि से उनमें आत्म विश्वास निर्माण करवाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए विश्व मांगल्य सभा द्बारा कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 7 से 14 वर्ष आयु गुट वाले बालकों के लिए कराटे प्रशिक्षण शुरू किया गया है.् शिविर में बच्चों को शस्त्र व शास्त्र की भी शिक्षा दी जा रही है. केन्द्रीय संगठन मंत्री दक्षिण विभाग की गायत्री लोमटे की संकल्पना से विदर्भ प्रदेश संगठन मंत्री तेजसा जोशी के मार्गदर्शन में तथा अंजली देव की अगुवाई में ‘अग्नितारा’ प्रशिक्षण बालकों के लिए आयोजित करने का निर्णय लिया गया. 15 दिसंबर से 19 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को सुबह 9 से 11 बजे तक यह आयोजन किया गया है. पहले ही रविवार को 90 बालकों ने उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया. उद्घाटन समारोह का संचालन व आभार प्रदर्शन सीमा पैलागडे ने किया. शिविर को सफल बनाने सभी कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किए.