मंगरुल चव्हाला में परसों से बाल साहित्य सम्मेलन
एक्टर अनासपुरे करेंगे उद्घाटन
* मंत्री नरहरी झिरवाल की उपस्थिति
* प्रश्नचिन्ह शाला के मतीन भोसले द्वारा जानकारी
* नाना पाटेकर के पुत्र भी आएंगे
अमरावती /दि.21- मंगरुल चव्हाला की प्रश्नचिन्ह आश्रमशाला में 23-24 जनवरी को बाल साहित्य सम्मेलन का राज्यस्तरीय आयोजन किया गया है. यह जानकारी आश्रमशाला के संचालक मतीन भोसले ने दी और बताया कि, उद्घाटन नाम फाउंडेशन के संस्थापक एवं एक्टर मकरंद अनासपुरे, अकोला के प्रसिद्ध कवि अनंत राउत की अध्यक्षता में करेंगे. भोसले आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में पत्रकार परिषद को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि, फूड व ड्रग मंत्री नरहरी झिरवाल, आर्णी के विधायक राजू तोडसाम, वरिष्ठ साहित्यकार दगडू लोमटे, अरविंद जगताप, मल्हार नाना पाटेकर, ममता सपकाल, डॉ. अरुंधती भालेराव, विशेष रुप से उपस्थित रहेगी.
मतीन भोसले ने बताया कि, पहले राज्यस्तरीय बाल साहित्य सम्मेलन में अनेक छात्र छात्राएं स्वरचित रचनाएं प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने बताया कि, दो दिवसीय सम्मेलन में क्षेत्र के सभी विधायकों और अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. उसी प्रकार कई वरिष्ठ लेखक, कवि भी आमंत्रित है. मतीन भोसले ने साहित्य प्रेमियों से आयोजन में उपस्थिति का अनुरोध किया है. उन्होंने 2 दिन के विविध कार्यक्रमों का ब्यौरा इस समय दिया.