अमरावतीमहाराष्ट्र

वीर वामनराव स्कूल में बच्चों की ‘लूट’ कार्यक्रम

चॉकलेट, बिस्किट और बेर की वर्षा

* हल्दी-कुमकुम निमित्त आयोजन
अमरावती/दि.7-वीर वामनराव जोशी प्राथमिक शाला में संस्था के प्रधानसचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य व शालेय समिति अध्यक्ष डॉ. माधुरी चेंडके के मार्गदर्शन में मुख्याध्यापक दिलीप सदार व समस्त शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों के सर्वांगिण विकास के लिए अभ्यास पूरक नए उपक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसके तहत स्कूल में आयोजित हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम में स्कूल के बालकों का लूट कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर बालक मंदिर के नौनिहाल सज-धज कर आए थे. स्कूल की अध्यापिका मनीषा श्रीराव, ज्योति मडावी, आसावरी सोवले, मोनिका पाटिल ने चॉकलेटस्, बिस्किट, बेर आदि की बालकों पर वर्षा कर लूट की.

Back to top button