अमरावती

चिलखदरा मानसून पर्यटन महोत्सव 15 व 16 को

सांसद नवनीत राणा के हाथों उद्घाटन, विधायक बच्चू कडू व राजकुमार पटेल के हाथों समापन

अमरावती/दि.13– पर्यटन संचालनालय तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में ‘चिखलदारा मानसून पर्यटन महोत्सव’ नगर परिषद विश्रामगृह चिखलदारा में 15 व 16 जुलाई को आयोजित किया गया है. शनिवार 15 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे सांसद नवनीत राणा के हाथों इस महोत्सव का उद्घाटन होगा. साथ ही महोत्सव का समापन समारोह 16 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे दिव्यांग कल्याण मंत्रालय के अध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू तथा विधायक राजकुमार पटेल की मौजूदगी में होगा.
विदर्भ के नंदनवन माने जानेवाले चिखलदरा में पूर्ण वर्ष पर्यटक बडी संख्या में आते हैं. बारिश के दिनों में यहां का नजारा निसर्गरम्य व मनमोहक रहता हैं. इस कारण इस सौंदर्य को देखने पर्यटकों में भारी उत्साह रहता हैं. इस कारण चिखलदरा का मानसून डेस्टिनेशन के रुप में नाम होने चिखलदरा मानूसन पर्यटन महोत्सव का आयोजन किया गया है, ऐसी जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी विवेक घोडके ने दी. राज्य के पर्यटन को गति देकर पर्यटन स्थलों का राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक स्तर पर प्रसार करने के लिए पर्यटन संचालनालय प्रयासरत है. इसी के एक भाग के रुप में चिखलदरा मानसून पर्यटन महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव में हेरिटेज वॉक, आदिवासी नृत्य, आदिवासी कलादर्शन, खंजीरी वादन, वाइल्ड कॉल-पक्षी की बोलीभाषा प्रस्तुीकरण, आदिवासी खाद्य संस्कृति, छायाचित्रण कार्यशाला, छायाचित्र प्रदर्शनी, निसर्ग संपन्न चिखलदरा विषय पर पथनाट्य, चिखलदरा फन-रन, गाविलगढ किला भ्रमण, साइकिल रैली, प्रेक्षणीय चिखलदरा और जैव विविधता पर आधारित लघु फिल्म, आदि विविध उपक्रमों का आयोजन किया गया है. अधिक से अधिक पर्यटकों को इस महोत्सव का सहपरिवार लाभ लेने का आहवान पर्यटन संचालनालय के उपसंचालक प्रशांत सवाई ने किया है.

Back to top button