अमरावती

चायना मांजे में फंसे चिल पक्षी को जीवनदान

पुलिस, मनपा व वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन

  • सिटी कोतवाली के पेड पर लडका था पक्षी

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २२ – स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस थाने के बडे पेड पर चायना मांजे में फंसकर तडफ रहे चिल नामक पक्षी को पुलिस, मनपा व वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पेड से निचे उतारते हुए उस पक्षी को जीवनदान दिया. मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह के वक्त पेड पर चायना मांजे में बुरी तरह से जकडा एक चिल प्रजाति का एक पक्षी तडफ रहा था. यह देखकर वन विभाग को इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सिटी कोतवाली पुलिस थाने पहूंची. परंतु पेड काफी उंचा होने के कारण पक्षी को निचे उतारने में काफी दिक्कत हो रही थी तब मनपा के पशु स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया और दमखल विभाग के वाहन की सिडी का उपयोग करते हुए चिल पक्षी को निचे उतारकर चायना मांजे के जाल से आझाद कराया.

Back to top button