अमरावती

विदर्भ में ठिठुरन बढ़ी

गोंदिया ऽ 8.8 डिग्री तक पहुंचा

* अमरावती का रात का तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस
अमरावती/दि.10- उत्तर की तरफ से आने वाली ठंडी हवाओं से विदर्भ के सभी जिलों पर इसका असर दिखाई दे रहा है. बदले मौसम के कारण और आसमान के बादल छंट जाने से अब विदर्भ का पारा लुढ़का है और ठिठुरन काफी बढ़ गई है. विदर्भ में शुक्रवार को गोंदिया जिले में काफी ठंड थी. यहां का तापमान 8.8 डिग्री दर्ज किया गया है. वही नागपुर में भी पारा 10 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं अमरावती का तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है. आगामी दो से तीन दिन इसी तरह की ठिठुरन रहने वाली है.
मौसम विभाग के मुताबिक आसमान से बादल छंट जाने के बाद मौसम खुला होने के कारण पारा भी लुढ़का है. विदर्भ के अधिकांश जिलों में दिन का मौसम साफ रहने से ठंड बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में अकोला में सर्वाधिक 3.7 डिग्री सेल्सियस कम हुआ है. इस जिले में 11.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है. आगामी दो-तीन दिनों तक ठंड इसी तरह रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

विदर्भ के सभी जिलों का तापमान
गोंदिया-8.08
नागपुर-9.09
यवतमाल-10.05
बुलढाणा-11.00
वर्धा- 11.00
अकोला- 11.03
ब्रह्मपुरी-11.03
अमरावती-11.04
ंचंद्रपुर-12.00
गढ़चिरोली-12.04
वाशिम- 13.02

 

Related Articles

Back to top button