अमरावती/ दि.18 – पिछले एक पखवाडे से जिले सहित संपूर्ण विदर्भ में शीतलहर जारी है. मकर संक्रांति के बाद कहावत है कि, ठंड धीरे-धीरे कम होती जाती है, लेकिन मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आगामी पांच दिनों तक शीतलहर कायम रहने वाली है.
नववर्ष की शुुरुआत से विदर्भ में शीतलहर जारी है. दिसंबर माह तक संपूर्ण विदर्भ में ठंड महसूस नहीं की गई, लेकिन पिछले एक पखवाडे से विदर्भ के हर जिलों का तापमान लूढकता गया है. विदर्भ के गोंदिया, नागपुर और गडचिरोली का तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक रात का रहा है. पिछले सप्ताह में कुछ जिलों में बारिश भी हुई और दिन में बदरिला मौसम रहा. अमरावती जिले में भी दिन का तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस तक तथा रात का तापमान 12 डिग्री तक पहुंचा है. अभी वर्तमान में यह तापमान 1 से 2 डिग्री बढकर 14 से 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है और दिन का तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस बताया गया है, लेकिन मकर संक्रांति के बाद भी यह तापमान स्थिर है. बुधवार को सुबह से ठंडी हवाएं चल रही है, इस कारण नागरिक सडकों पर भी दोपहर के समय गरम कपडे पहने नजर आए. साथ ही सुबह के समय अनेक स्थानों पर अलाव लगाकर लोग बैठे दिखाई दिये. आगामी पांच दिनों तक ठिठूरन और बढने की संभावना मौसम विभाग व्दारा दर्शायी गई है. इस कारण अभी भी बाजारों में नागरिक गरम कपडों की खरीदी करते दिखाई दे रहे हैं.