राहुल के प्रचार हेतु रायबरेली पहुंचे चिमोटे, महल्ले व हिवसे
रायबरेली में हर ओर कांग्रेस की लहर रहने का किया दावा
अमरावती /दि.17- कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने इस बार केरल की वायनाड सीट के साथ ही उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी लोकसभा चुनाव हेतु अपना नामांकन दाखिल किया है. ऐसे में कांग्रेस सहित गांधी परिवार की परंपरागत सीट रहने वाले रायबरेली संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी का प्रचार करने हेतु अमरावती के पूर्व महापौर व कांग्रेस नेता मिलिंद चिमोटे सहित पूर्व पार्षद धीरज हिवसे और प्रशांत महल्ले भी रायबरेली पहुंचे है. जहां पर वे पूरे संसदीय क्षेत्र में आयोजित जनसभाओं व प्रचार रैलियों में हिस्सा लेते हुए सांसद राहुल गांधी का प्रचार कर रहे है.
पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव अविनाश पांडे की अगुवाई में रायबरेली पहुंचे है तथा उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के प्रचार हेतु आयोजित करीब 10 जनसभाओं में शिरकत करने के साथ ही कई रैलियों में भी हिस्सा लिया. इन सभी जनसभाओं व रैलियों में उमडने वाली लोगों की भीड तथा रायबरेली संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ की गई बातचीत से यह स्पष्ट है कि, कांग्रेस का मजबूत गढ रहने वाले रायबरेली संसदीय क्षेत्र में इस बार भी कांग्रेस की स्थिति बेहद मजबूत है और सांसद राहुल गांधी इस बार रायबरेली से रिकॉर्ड वोटों के साथ जीत हासिल करने जा रहे है. पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे ने यह दावा भी किया कि, रायबरेली की तरह कांग्रेस पार्टी को अमेठी संसदीय क्षेत्र में भी जबर्दस्त जीत हासिल होने वाली है, क्योंकि अमेठी संसदीय क्षेत्र भी कांग्रेस सहित गांधी परिवार की परंपरागत सीट है.