अमरावती

छाया नगर व लालखडी में हजारों का पकडा चायना मांजा

अपराध शाखा पुलिस ने मारा छापा

अमरावती दि.10 – अपराध शाखा पुलिस की टीम ने आज शाम के वक्त छाया नगर और लालखडी परिसर में दो दुकानों पर छापा मारकर हजारों रुपए कीमत का चायना मांजा बरामद किया है. खबर लिखे जाने तक दुकान और उसके संचालकों के नाम तथा कितने रुपए का माल बरामद हुआ यह स्पष्ट नहीं हो पाया. फिलहाल कार्रवाई जारी थी.
मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, लालखडी व छाया नगर की पतंग दुकान में प्रतिबंधित चायना मांजा बिखरा है, इस सूचना के आधार पर अपराध शाखा पुलिस की दो अलग अलग टीम ने एकसाथ दो जगह पर छापा मारा. जिसमें हजारों रुपयों का माल बरामद किये जाने की खबर है. मकर संक्रांति का त्यौहार करीब रहने के कारण पतंगों की दुकानों में धडल्ले से चायना का नायलॉन मांजा बेचा जा रहा है. यह मांजा मानव, पशु, पक्षी की जान के लिए खतरा साबित हो रहा है. कई लोगों को जान गवाना पडा. कई प्राणियों समेत मनुष्य को भी स्थायी तौर पर विकलांग होना पडा. इस बात के मद्देनजर पुलिस प्रशासन व्दारा चायना मांजा बिक्री करने वाले व उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान छेडा गया ह

Back to top button