अमरावतीमहाराष्ट्र

जिंदगी की डोर काट रहा चाइनीज मांजा….

चाइनीज मांजा विक्रताओ पर हो कारवाई

* मीम आर्मी संगठन के अहद अली की मांग
* कहा- बैन होने के बावजूद लोग बन रहे इसका शिकार
अमरावती/दि.5– सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक चायनीज मांझे पर बैन है, लेकिन हर साल पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे से अनेक लोगों के घायल होने की सूचना आती है. इसके अलावा कभी-कभी चाइनीज मांझा पक्षियों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है. इस चाईनीज मांजे के कारण अभी तक कई लोगों की जिंदगी की डोर कट चुकी है. ऐसे घातक व जानलेवा माजे पर पुरी तरह से पाबंदी लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पतंग विक्रेताओं की दुकानो पर अचानक रेड करने की मांग मीम आर्मी के अहद अली ने की है.
दैनिक अमरावती मंडल को भेजे एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अहद अली ने कहा कि चाईनीज मांजे पर पुलिस प्रशासन समय-समय पर प्रतिबंध तोे लगाता है, लेकिन बावजूद इसके मांझा लोगों की जान लेने पर तुला हुआ है. इस बार भी चाइनीज मांजे ने कई लोगों को गंभीर घायल किया है. बता दें कि महाराष्ट्र में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है. हालांकि चाइनीज मांझे के खिलाफ सरकार और प्रशासन ने लोगों को जागरूक भी किया, दुकानदारों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई. लेकिन इन सभी के बाद भी थोक से लेकर चिल्लर पतंग विक्रेता व स्टोर संचालक चाइनीज मांजा धडल्ले से बेच रहे है. कई बार पुलिस के रेड करने के बावजूद मांजा विक्रेता पुलिस को चकमा दे कर यह कही छुपा लेते है. मगर उनके जाने के बाद वापस इसकी बिक्री शुरू हो जाती है. साधारण धागे से बने मांजे की अपेक्षा चाइनीज मांजा बहुत ही सस्ते दामों में मिलने की वजह से बच्चे और युवा इसे लेकर पतंग उडाते है. मगर यही चाइनीज मांझा लोगों के लिए खतरा बन रहा है. अमरावती के कई जगहों पर मांजे से लोग घायल हो रहे और पतंग उडाने वाले आते-जाते लोगों की जान भी ले रहे हैं. अब लोग स्थानीय पुलिस- प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं. कि पुलिस की मनाही के बाद भी चाइनीज मांजा शहर में कौन लाकर विभिन्न स्थानों पर मांजा बेच रहा है. पुलिस से इन मांजा विक्रेताओं सहित चाइनीज मांजे से पतंग उडाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग मीम आर्मी के अहद अली ने की है.

Related Articles

Back to top button