चिन्मय मिशन का आज से तीन दिवसीय प्रवचनात्मक ज्ञान यज्ञ
स्वामी केशवानंद सरस्वती की रहेगी प्रमुख उपस्थिति

* अंबिका नगर के गणेश मंदिर में चलेगा आयोजन
अमरावती/दि.25 – चिन्मय मिशन के अमरावती केंद्र एवं अंबिका नगर स्थित गणेश मंदिर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आज 25 मार्च से अंबिका नगर के श्री गणेश मंदिर में तीन दिवसीय प्रवचनात्मक ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें चिन्मय मिशन अकोला केंद्र के प.पू. स्वामी केशवानंद सरस्वती द्वारा सरल हिंदी भाषा में अपना उद्बोधन किया जाएगा तथा गीता के विविध अध्यायों पर भाष्य किया जाएगा.
इस आयोजन के प्रथम सत्र का शुभारंभ आज मंगलवार 25 मार्च की शाम 6 बजे चिन्मय मिशन अमरावती के अध्यक्ष प्राचार्य वि. गो. भांबूरकर की अध्यक्षता एवं प्रा. अरविंद देशमुख की प्रमुख उपस्थिति में होगा. पहले दिन लक्ष्मण गीता पर स्वामीजी का उद्बोधन होगा. इसके उपरांत आयोजन के दूसरे दिन बुधवार 26 मार्च को सुबह 7.30 बजे गीता के अध्याय 6 पर आधारित आत्मसंयम योग (ध्यान योग) व शाम 7 बजे लक्ष्मण गीता पर प्रवचन होगा. साथ ही आयोजन के तीसरे दिन गुरुवार 27 मार्च को सुबह 7.30 बजे गीता के अध्याय 6 पर आधारित आत्मसंयम योग (ध्यान योग) व शाम 7 बजे लक्ष्मण गीता पर प्रवचन होगा. इसके अलावा मंदिर व्यवस्थापन द्वारा 28 मार्च से 12 अप्रैल के दौरान गणेश मंदिर में ही श्रीराम नवमी उत्सव व श्री हनुमान जन्मोत्सव निमित्त विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए चिन्मय मिशन की ओर से यशवंत कावले द्वारा सभी भाविक श्रद्धालुओं से इस अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित रहकर इन आयोजनों का लाभ लेने का आवाहन किया गया है.