चिनौर हुआ महंगा, चावल खाने पर लगा ब्रेक
अमरावती/दि.30– गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष चावल के दाम आम लोगों के बजट व पहुंच से बाहर चले गये है. जिसके चलते वार्षिक स्टॉक करने की बजाय हर महीने की जरुरत के लिहाज से चावल की खरीदी पर जोर दिया जा रहा है. अमरावती के अनाज बाजार में दिसंबर माह के दौरान 55 से 60 रुपए प्रतिकिलो की दर पर रहने वाले चिनौर के दाम अब 75 से 78 रुपए प्रतिकिलो के स्तर पर जा पहुंचे है. इसके साथ ही अलग-अलग प्रजातियों के चावल के दामों में भी इसी तरह का कम-ज्यादा उछाल है. जिसके चलते आम लोगों ने अब चावल यानि भात खाने पर कुछ हद तक लगाम लगानी शुरु कर दी है.
* 1800 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल
गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष चावल के दामों में प्रति क्विंटल 1800 रुपए का उछाल आया है. जहां चिनौर चावल 55-60 रुपए प्रति किलो से बढकर 75-78 रुपए प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंचा है. वहीं जय श्रीराम चावल 60 से 64 रुपए और जय प्रकाश चावल 82 से 85 रुपए प्रति किलो की दर पर बिक रहा है.
* क्या है चावल के दाम?
चावल पहले अभी
चिनौर 55-60 73-76
जय श्रीराम 52-56 60-64
जयप्रकाश 65-67 82-85
काली मुछ 60-70 70-80
* क्या कहते है व्यापारी?
सीजन के शुरुआत में चावल के दाम काफी हद तक नियंत्रण में थे. लेकिन धूप तपते ही तापमान की तरह चावल के दामों में भी तेजी आ गई. इस समय चिनौर के दाम मेें प्रति क्विंटल 1800 रुपए तथा अन्य चावलों में प्रति क्विंटल 700 से 800 रुपए का उछाल आया है. वहीं पुराने चावल की मांग काफी अधिक है.
– गोविंद सोमानी,
अध्यक्ष, होलसेल,
ग्रेन व शुगर मर्चंट एसो.