अमरावतीमहाराष्ट्र

उच्च न्यायालय के आरक्षण निर्णय को लेकर चिंतन शिविर

विदर्भ के सैकडों बुध्दीजीवी कार्यकर्ताओं ने लिया सहभाग

दर्यापुर/दि.10– स्थानीय अकोट रोड स्थित महालक्ष्मी सभागृह में उच्च न्यायालय द्बारा दिए गये अनुसूचित जाति- जमाति के आरक्षण का जातिनिहाय वर्गीकरण व क्रिमेल ईयर बाबत निर्णय को लेकर चिंतन विभागीय शिविर का आयोजन किया गया था. चिंतन शिविर में प्रमुख रूप से विदर्भ के अमरावती, अकोला वाशिम व वुलढाणा जिले के पुरोगामी आंदोलन के सैकडों बुध्दिजीवी कार्यकर्ताओं ने सहभाग लिया.
चिंतन शिविर में इस अन्यायकारक निर्णय को लेकर भविष्य में होनेवाली समस्याओं पर सविस्तार चर्चा की गई. शिविर के आयोजक एस. संतोष कोल्हे ने मार्गदर्शन किया. वहीं भविष्य में समाज की भूमिका पर सम्राट अशोक प्रतिष्ठान अकोला जिला पदाधिकारी प्रा. शैलेश इंगले, अनिल गवई, विद्याधर मोहोड, संदेश गवई, मंदा सिरसाट, निरंजन वाकोडे, बी.जे. इंगले ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर आरक्षण बचाओं कृति समिति महाराष्ट्र राज्य समन्वयक समिति के एड. संतोष कोल्हे की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया. समिति में अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा, जालना, औरंगाबाद, नागपुर के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई. जल्द ही महाराष्ट्र के सभी जिलों में आरक्षण बचाओं आंदोलन किया जायेगा. शिविर की सफलता के लिए अशोक दुधंडे, विजय दुधंडे, सुधीर तायडे, नागेश रायगोले ने अथक प्रयास किए. शिविर का संचालक प्रभाकर चोरपगार ने किया व आभार सुधीर बसवंत ने माना.

 

Related Articles

Back to top button