अमरावतीमहाराष्ट्र

चिंतन पसाद बने जेसीआई गोल्डन के अध्यक्ष

बैठक दौरान 2025 के लिए चुनी गई संचालन समिति

अमरावती/दि.29– हाल ही में जेसीआई ट्रेनिंग हॉल में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें 2025 के लिए संचालन समिती का गठन किया गया. इस बैठक दौरान जेसीआई गोल्डन के अध्यक्ष चिंतन पसाद का तथा जेसी अभिषेक डागा को सचिव पद के रुप में चयन किया गया.
जेसीआई अमरावती गोल्डन, यह जूनियर चेंबर इंटरनेशनल की एक प्रतिष्ठित शाखा के रुप में विगत 25 वर्षो से कार्य कर रही है. साथ ही यह अपनी 25 वीं सालगिराह का जश्न भी बडे उत्साह के साथ मना रही है. संस्थापक अध्यक्ष जेसीआई डॉ. पुरुषोत्तम झंवर व्दारा स्थापित यह संंस्था हमेशा ही विभिन्न समाजोपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है. इसी के चलते 2025 में संगठन व्दारा 2025 में लिए जाने वाले कार्यक्रम हेतु बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक पुरुषोत्तम झंवर, ज्ञानेश्वर टाले, प्रमोद करवा, आनंद राठी, सारंग राऊत, सुमित खंडेलवाल, सुमित अग्रवाल, अशोक जाजू, नम्रता पावडे, रंजीत पावडे, अमित गिलडा, सुनील जयस्वाल, नितिन बोंडे, सतीश राठी, जेएफएस कुशाल झंवर और जेसी राजू डांगे आदि ुउपस्थित थे. जिसमें वर्ष 2025 के लिए विभिन्न कार्यक्रम लेने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
2025 के लिए बनाई गई टीम में एलजीबी में जेसी अभिषेक डागा (सचिव), जेसी अनुराग जाजू (कोषाध्यक्ष), जेसी प्रियंका माहले (संयुक्त सचिव) और जेसी कल्याणी मुदलियार (लेडी जेसी समन्वयक) का समावेश है. साथ ही शुभम करेसिया, अतुल अनसाने, श्रुति राठी, अली कौसर, अमोल ठाकरे, मोनिका झंवर, अपर्णा ठाकरे, दीपक राठी, भाग्यश्री डागा, श्रुतिका पगधाने, साक्षी करेसिया, पायल केला, चेतन पगधाने, सचिन अवघड, तृप्ति डांगे, पीयूष राठी और मयंक भट्टड जैसे उर्जावान उपाध्यक्ष व निदेशक के रुप में कार्यरत रहेंगे. इस समय 2025 में जेसीआई गोल्डन की शानदार यात्रा को मील का पत्थर बनाने का आवाहन सभी पूर्व अध्यक्षों ने किया है. वही अध्यक्ष चिंतन पसाद ने आगामी कार्यक्रमों में सभी के सहयोग की अपील की है.

 

Back to top button