पोदार स्कूल के चिराग अग्रवाल को मिले 94.4 प्रश अंक

अमरावती /दि.15– शहर के सुरेश मोतीलाल अग्रवाल के पौत्र तथा आरती-किशोर अग्रवाल के पुत्र चिराग अग्रवाल ने 94.4% अंक प्राप्त कर अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण को सिद्ध किया. पोदार इंटरनैशनल स्कूल, बडनेरा के मेधावी छात्र चिराग ने अपनी सफलता से न केवल अपने परिवार को नाम रोशन किया, बल्कि विद्यालय का भी गौरव बढ़ाया है. चिराग की यह सफलता उनके निरंतर प्रयास और दृढ़ संकल्प का परिणाम है. इस शानदार उपलब्धी पर चिराग को शुभकामनाएं दी जा रही है.

Back to top button