अमरावती

चिराग चांडक को 95.67%

अमरावती/दि.26– किराना कारोबारी संतोष चांडक के सुपुत्र चिराग ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 95.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गुणवत्ता हासिल की है. वह अपने मम्मी-पापा और अध्यापकों को सफलता का श्रेय देता है. उन्हें ही अपना आदर्श भी मानता है. चिराग को सीए बनना है. वह रेगुलर 7-8 घंटे पढ़ाई करता. उसी प्रकार चिराग का कहना है कि रोज जितनी पढ़ाई करें, उसका रिविजन करने से सफलता सहज होती है. चिराग की मां कंचन चांडक होममेकर हैं. रामदेवबाबा महिला भक्तगण मंडल की सक्रिय पदाधिकारी हैंं.

Back to top button