अमरावती

चिरोडी जंगल में लगी आग

एक हेक्टेअर का जंगल जलकर खाक

अमरावती/दि.25 – चांदूर रेलवे तहसील में चिरोडी वनसर्कल के लालखेड बीट में जंगल को मंगलवार की शाम अचानक आग लगने से इसमें एक हेक्टेअर जंगल जलकर खाक हुआ. इसमें अनमोल वनसंपदा भी जलकर खाक हो गई. पिछले वर्ष में इस जंगल को एक बार भी आग नहीं लगी थी. उसी लालखेड जंगल को मंगलवार को आग लगी और यह आग तेजी से बढती गई. जिसमें एक हेक्टेअर जंगल की वनसंपदा जलकर खाक हुई, इस घटना की जानकारी चांदूर रेलवे वन परिक्षेत्र अधिकारी आशिष कोकाटे को दी गई. उनके मार्गदर्शन में चिरोडी के वनसर्कल अधिकारी राजन हिवराले, वनरक्षक दीपा बेलाह, गोविंद पवार, राहुल कैकाडे, अश्विन महल्ले, अतुल धसकट, वनमजदूर विनायक लोणारे, रामु तिडके, शालिक पवार, रफीक शेख, रामु चव्हाण, संरक्षण मजदूर प्रमोद राठोड आदि ने ब्लोअर मशीन का इस्तेमाल कर यह आग नियंत्रण में लायी.

Back to top button