केसरिया तोरण व पताकाओं से सजा चित्रा चौक
हनुमान चालीसा व राम भजनों से परिसर अयोध्यामय
* आकाश शिरभाते की धार्मिक आस्था
अमरावती/दि. 22– ‘पधारे राम अयोध्या में सब मिलकर मनाओ दिवाली’ कुछ इस प्रकार का उत्साह शहर में प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के चलते दिखायी दे रहा है. चारो ओर केसरिया पताकाएं लहरा रहे है. ऐसे में चित्रा चौक मानो केसरिया तोरण व पताकाओं से मानो पट चुका हो. यहा हनुमान चालिसा व राम भजन शुरु रहने से चौराहा अयोध्यामय हो उठा है. सामाजिक कार्यकर्ता आकाश शिरभाते की ओर से चौराहे को केसरियामय कर प्राणप्रतिष्ठा समारोह के प्रति धार्मिक आस्था जताई है.
चित्रा चौक पर 3 फूट चौड़ाई का तोरण करीब 3 हजार फूट लगाया गया है. 700 से अधिक रामध्वज यहा प्रतिष्ठानो, मार्केटो पर लगाये गए है. अयोध्या में सोमवार को होने जा रहे रामलला प्राणप्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर चित्रा चौराहे पर जहां से नवनिर्मित उडानपुल की शुरुआत होती है, वहां पंडाल निर्माण कर सोमवार को सुबह 10 बजे से प्राणप्रतिष्ठा का जल्लोष मनाने की तैयारी आकाश शिरभाते मित्र परिवार की ओर से की गई है. पंडाल में रामलला की तस्वीर स्थापित कर विधिविधान के साथ आकाश शिरभाते परिवार व राम भक्तों व्दारा पूजन किया जायेगा. चौराहे के चारो ओर केसरिया तोरण मानो बड़े उत्सव को बयां कर रहे हो. विशालकाय भगवान राम का बैनर भी यहा लगाया गया है. कुल मिलाकर यह परिसर अयोध्यामय हो उठा है.
* 4 क्विंटल बूंदी लड्डू का वितरण
अयोध्या में निर्मित मंदिर में सोमवार को रामलला की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा कर उसे स्थापित किया जायेगा. इस निमित्त आकाश शिरभाते मित्र परिवार की ओर से 4 क्विंटल बूंदी का लड्डू चित्रा चौक पर वितरित किया जायेगा.