अमरावती

चित्रा चौक उडानपुल अब तक पूर्ण नहीं

ठेकेदार, अफसरों पर कार्रवाई की मांग

अमरावती/दि.27– उडानपुल संघर्ष समिति ने अध्यक्ष एड. शोएब खान की अगुआई में जिलाधीश को आज निवेदन दिया. जिसमें चित्रा चौक-नागपुरी गेट उडानपुल समय पर पूर्ण न किए जाने के कारण ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर कडी कार्रवाई की मांग की गई. निवेदन देते समय आसीफ तवक्कल, अ. रफीक, जावेद साबीर, नसीम खान पप्पू, हमीद शद्दा, मो. अकील पहलवान, सै. वसीम सै. हैदर, शेख अनसार, अ. रफीक अ. कादर, खोजयमा खुर्रम, शेख रुबा शेख खलील, सादिक शाह युसूफ शाह, जुबेर खान, शेख आमीर, जाकीर शाह, गुड्डू हमीद, मेहमूद शाह, अ. नईम ,रशीद खान पठान आदि उपस्थित थे.

समिति ने कहा कि अनुबंध के अनुसार 3 जनवरी 2020 को फ्लायओवर बन जाना चाहिए था. आज 5 वर्ष बीतने के बाद भी 40 प्रतिशत कार्य अधूरा है. 3 बार समयावधि बढाकर दी जा चुकी है. नियमों का हवाला देकर अनुबंध के कलम 2 अंतर्गत कार्रवाई हो सकती है. समिति ने आरोप लगाया कि गत 2 वर्षो से केवल 15-20 कामगारों से काम करवाया जा रहा है. उसी प्रकार मटेरियल की जांच नहीं हो रही. कोई कुशल अभियंता भी तैनात नहीं है. समिति का कहना है कि जिस अंदाज में काम चल रहा है, लगता है कि और 4 वर्ष काम पूर्ण नहीं होगा. यहां से आने-जाने वालों को बेहद दिक्कत पेश आने की शिकायत कलेक्टर से की गई. निवेदन की कॉपी केंद्रीय मंंत्री गडकरी और सीएम को भेजी गई है.

Related Articles

Back to top button