चित्रा वाघ पहुंची अमरावती, रोठे पर हमले का निषेध
घायल अर्चनाताई से मिजाजपुर्सी
* हमले को बताया मविआ की करतूत
अमरावती/दि.19 – धामणगांव विधानसभा क्षेत्र के सातेफल में गत रात भाजपा उम्मीदवार प्रताप अडसड की भगिनी अर्चना रोठे पर हुए भीषण चाकू हमले से राज्य भाजपा खौल उठी है. भाजपा की महिला प्रदेशाध्यक्ष और विधायक चित्रा वाघ आनन फानन में आज सबेरे अमरावती पहुंची. सीधे उस निजी अस्पताल का दौरा किया. जहां अर्चना रोठे उर्फ अक्का भर्ती है. उनका उपचार चल रहा है. चित्रा वाघ ने अर्चना रोठेे से बडे अपनत्व से भेंट की. उनकी तबीयत के बारे में पूछा. उसी प्रकार घटना कैसे हुई, इसकी जानकारी भी ली. चित्रा वाघ के साथ इस समय भाजपा शहर जिलाध्यक्ष प्रवीण पोटे और अन्य पार्टी पदाधिकारी व नेतागण थे.
* रोठे को जान से मारना चाहते थे हमलावर
भाजपा नेत्री चित्रा वाघ ने आस्थापूर्वक अर्चना रोठे की मिजाजपुर्सी करने के पश्चात मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि, अर्चनाताई पर गत रात का हमला उनकी जान लेने की कोशिश थी. वह तो अर्चना रोटे और उनके सहयोगियों की तत्परता से उनकी जान बच गई. वाघ ने हमले की कडी निंदा करते हुए कहा कि, विपक्ष किस हद तक गिर गया है, यह घटना इस बात का प्रमाण है. उन्होंने आरोपियों पर तत्काल व कडा एक्शन लेने की डिमांड रखी. बता दें कि, अक्का के नाम से भाजपा और परिवार में जानी जाती अर्चना रोठे पर गत रात 9 बजे के आसपास सातेफल मोड पर चाकू से हमला किया गया. जिसके बाद जिले की सियासत में खलबली मची है.
* मविआ द्वारा कायराना हमला
चित्रा वाघ ने मीडिया के सवालों के उत्तर में कहा कि, अर्चना रोठे पर हुआ हमला कायराना हमला है. वे वॉशरुम के लिए गई थी. उनकी गाडी में दो कार्यकर्ता बैठे थे. हमलावरों ने मौका साधकर अर्चनाताई पर तेजधार चाकू से वार किये. बीजेपी नेत्री ने विधायक की बहन असुरक्षित होने के सवाल को टाल दिया और कहा कि, राज्य में महिलाएं बराबर सुरक्षित है. कल की घटना सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दी गई. वाघ ने हमलावरों पर कडा एक्शन लेने का दावा कर कहा कि, उन्हें अपनी जिम्मेदारी का भली भांति एहसास है. उन्होंने मविआ पर हमले का आरोप किया.