अमरावतीमहाराष्ट्र

चित्ररथ से सामाजिक न्याय विभाग की विभिन्न योजनाओं का जागर;

जिले के 216 गांवों में चित्ररथ करेगा भ्रमण

अमरावती/दि.9- जिल्हाधिकारी सौरभ कटियार ने आज जिला वार्षिक अनुसूचित जाति क्रियान्वयन योजना के तहत सामाजिक न्याय विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. अमरावती जिले के 14 तालुकाओं के 216 गांवों में तीन चित्ररथ के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं से जन जागरूकता फैलाई जाएगी.

जिल्हाधिकारी कटियार ने हरी झंडी दिखाकर नेतृत्व किया। उप निदेशक (सूचना) अनिल अलुरकर, समाज कल्याण विभाग के क्षेत्रीय उपायुक्त सुनील वारे, सहायक आयुक्त माया केदार, नगर प्रशासन अधिकारी सुमेध अलोन, प्रआर. इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी अपर्णा यावलकर, माविम के जिला समन्वयक सुनील सोसे, सहायक सूचना अधिकारी सतीश बागमारे, योगेश गावंडे, सागर राणे, कुमार हरदुले, गजानन परतके आदि उपस्थित थे.

जिला वार्षिक अनुसूचित जाति कार्यान्वयन योजना के तहत सामाजिक न्याय विभागों द्वारा कार्यान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को समाज के सभी वर्गों के लाभार्थियों तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है. इस चित्ररथ के माध्यम से बहुत ही सरल भाषा में गांवों में विभिन्न योजनाओं की जानकारी और लाभार्थियों के साक्षात्कार दिखाए जाएंगे.

यह चित्ररथ जिले के 14 तालुकाओं के 216 गांवों में घूम-घूमकर लाभार्थियों को इन योजनाओं की जानकारी देगा और लाभ उठाने की अपील करेगा।कलेक्टर श्री. इस बार कटियार ने किया. चित्ररथ में, कर्मवीर दादासाहेब गायकवाड़ सशक्तिकरण योजना, कन्यादान योजना, स्वाधार योजना, विशेष घटक योजना से छात्रों के लिए सरकारी छात्रावास, विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं, समूह कार्यकर्ताओं को पेपर स्टॉल प्रदान करना, वरिष्ठ नागरिक नीति, रमाई आवास योजना, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन, सरकारी पुनर्वास इस चित्ररथ के माध्यम राजर्षि साहू मेरिट पुरस्कार, सावित्रीबाई फुले छात्रवृत्ति, वित्तीय सहायता योजना और अन्य योजनाओं की जानकारी और लाभार्थियों के साथ साक्षात्कार दिखाए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button