अमरावतीमुख्य समाचार

चित्राताई वाघ कल अमरावती में

परसों भाजपा महिला मोर्चा की सभा

अमरावती/दि.8 – भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष चित्राताई वाघ कल 9 नवंबर को वाशिम से अमरावती पधार रही है. वे कल रात यहां पहुंचेगी, ऐसी जानकारी अमरावती भाजपा महानगर के सूत्रों ने दी. चित्राताई की उपस्थिति में गुरुवार 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे बडनेरा रोड स्थित जाधव पैलेस में महिला आघाडी की महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक होगी. भाजपा अमरावती की अध्यक्षा निवेदिता चौधरी, महिला आघाडी अध्यक्षा लता देशमुख, प्रियंका मालठाणे, सुरेखा लुंगारे, शिल्पा पाचघरे और अन्य गुरुवार के सम्मेलन के लिए प्रयासरत है. भाजपा सूत्रों ने बताया कि, महिला आघाडी प्रदेशाध्यक्ष का दायित्व स्वीकार करने के तुरंत बाद चित्राताई वाघ ने बुलढाणा जिले के सिंधखेड राजा में राजमाता जिजाउ को अभिवादन कर वे महाराष्ट्र दौरे के पहले चरण पर रवाना हो गई है. आज उनका अकोला शहर और ग्रामीण का दौरा है. अमरावती से 10 नवंबर को वे यवतमाल के लिए प्रस्थान करेंगी. वहां से 12 नवंबर को वर्धा, 13 को चंद्रपुर, 14 को गडचिरोली, 15 को गोंदिया, 16 को भंडारा, 17 को नागपुर, 18 को नांदेड और 19 नवंबर को हिंगोली जाएगी. चित्राताई के दौरे के मद्देनजर भाजपा के नेता पदाधिकारी जुटे हैं. उनके स्वागत के साथ यहां संगठनात्मक बैठक को प्रभावी बनाने के लिए भी काम हो रहा है.

Back to top button