* माहेश्वरी महिला मंडल की सखियां ग्रुप का आयोजन
* सिंजारे, तीज, सावन माह के भजनों पर किया महारास गरबा
अमरावती/दि.21- सावन में सर्वत्र छायी हरियाली को देख सबके चेहरे पर खुशियाली छा जाती है. माहेश्वरी महिला मंडल की सखियां ग्रुप द्वारा श्रावण मासी हर्ष मानसी, हिरवळ दाटे चोही कडे, क्षणात येते सरसर शिर्वे… आदि सावन के गीत गुनगुनाए गए.
नयनरम्य वातावरण में मौसम का मजा लेने हेतु माहेश्वरी महिला मंडल की सखियां ग्रुप द्वारा गडगडेश्वर मंदिर में सावन माह निमित्त भगवान शंकरजी का रुद्राभिषेक किया गया. आरती कर भजन गायिका पूजा मालाणी ने अपनी सुमधुर आवाज में भजन प्रस्तुत किए. सभी ने भजनों का आनंद लिया. जिसमें पूजा मालाणी के साथ मंजू हेडा, सावित्र लड्ढा, इशा मालाणी ने उनका साथ दिया. इस समय महिलाओं ने सावन की तीज का सिंजारा भी मनाया. जिसकी शुरुआत सखियां ग्रुप की सखी उमा बंग, साधना राठी, ज्योती मालपाणी द्वारा तिलक, राखियां और मेहंदी के कोन देकर की गई. हरे रंग की साड़ियों में सजी सखियों का स्वागत किया गया. पश्चात प्रीति सोनी, रजनी राठी, दीपिका मंत्री, चंदा भूतड़ा ने महेश वंदना प्रस्तुत की. शीतल बूब द्वारा सभी पदाधिकारियों का शब्दसुमनों से स्वागत किया गया.
इस समय गु्रुप लीडर प्रेरणा सादाणी व शीतल बूब द्वारा सरप्राइज गेम खिलाया गया. जिसमें विजयी संगीता राठी, ललिता लखोटिया, कल्पना भैया, शशि मालानी को पुरस्कृत किया गया. ग्रुप लीडर प्रेरणा सादानी द्वारा इस सिंजारे में शिव महारास थीम रखी गई, जिसमें शिव जी के रुप में लता मूंदड़ा, पार्वती के रुप में रक्षा मंत्री औड़ दीपिका मंत्री कृष्ण और राधा के रुप में प्रीति सोनी, कृष्ण के रुप में ज्योती राठी, राधा के रुप में दीपा लढ्ढा, कृष्ण के रुप में संगीता मंत्री और राधा के रुप में चंदा भूतड़ा ने ‘एक दिन भोले भंडारी बनकर और कान्हा रे थोड़ा सा प्यार से…’इन भजनों पर महारास गरबा प्रस्तुत किया. तीज सावन उत्सव मनाते हुए किरण मंत्री, नैना लढ्ढा ने ‘ मेहंदी रची है, सुरंगी पिया थारे नाम री…’ इन गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया.
स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए ‘ देश मेरा रंग रंगीला और वंदे मातरम’ की प्रस्तुति दी गई. इन सभी डांस की कोरियोग्राफी लता मुंधडा द्वारा की गई. सखियां ग्रुप की दुर्गा मंत्री, कांचन चांडक, हेमलता बंग, अर्चना कोठारी, एकता लढ्ढा, मंजू हेडा, संगीता राठी, सावित्री लढ्ढा, संतोष सारडा, सुशीला गांधी, वर्षा राठी, अनीता मंत्री, डॉ, ज्योती कलंत्री, ज्योती राठी, कीर्ति चांडक, मनीषा बाहेती, नीता मुंधडा, रचना राठी, रश्मी राठी, संगीता डागा, सीमा राठी, वंदना राठी, शारदा झंवर ने महारास प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर प्रमुख रुप से माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा लता लढ्ढा, सचिव सरिता मालाणी, कोषाध्यक्ष सपना पनपालिया, पूर्व अध्यक्ष अर्चना लाहोटी, वर्षा मालू, रजनी राठी, शीतल बूब, विद्या भैया, जयश्री तापडिया की उपस्थिति रही. पश्चात सभी ने स्वादिष्ट वनभोजन का आनंद लिया. कार्यक्रम में प्रीति सोनी, चंदा भूतड़ा, रक्षा मंत्री, सुनीता मंत्री, ज्योती राठी, नीता भूतड़ा, संगीता मुंधडा, दीपा गांधी, ज्योती मालपानी, तृप्ति लढ्ढा, रेनु चांडक, शीतल राठी, गायत्री मोहता, नैना लढ्ढा, दीपा लढ्ढा, कल्पना लढ्ढा, अनुराधा गांधी, सुनीता मालाणी, जयश्री लोहिया, सविता तापडिया, ललीता लखोटिया, शशि मालाणी, उषा लढ्ढा, शोभा सारडा, मीरा चांडक, दुर्गा राठी, संगीता डागा, लीला मंत्री, गीता लाहोटी, किरण मंत्री, डॉ. संध्या कलंत्री सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.
—