अमरावती

डेली कलेक्शन के नाम पर लगाया लाखों रुपए का चुना

जयप्रकाश अग्रवाल व उनके दोनों बेटों ने की आर्थिक धोखाधडी

राजापेठ पुलिस थाने में अपराध दर्ज
अमरावती-/ दि. 9 एमआईडीसी स्थित आदर्श क्रेडिट ऑपरेटीव सोसायटी लिमिटेड कनल शॉप दूसरा माला निवासी जयप्रकाश अग्रवाल व उनके दो बेटों ने जयस्तंभ चौक गुलशन टॉवर में पंजीकृत कार्यालय अहमदाबाद गुजरात शाखा के नाम पर अमरावती में रोजाना जमा योजना के माध्यम से डेली कलेक्शन कर लोगों के साथ लाखों रुपयों की धोखाधडी की. इसपर चार शिकायतकर्ताओं ने राजापेठ पुलिस थाने में तीनों पिता, पुत्र के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की हेै.
मोहम्मद समीर अब्दुल रहमान अन्सारी से एक वर्ष तक रोजाना 200 रुपए के अनुसार 88 हजार 800 रुपए खाते में जमा हुए और 20 हजार रुपए फिस्क डिपोजिट किये थे, ऐसे 1 लाख 8 हजार 800 रुपए जमा करने के बाद भी ब्याज सहित वापस नहीं लौटाए. इसी तरह युसूफ खान मिया खान से रोजाना 300 रुपए के अनुसार 49 हजार 200 रुपए व 50 रुपए रोजाना के अनुसार 9 हजार 750 रुपए ऐसे कुल 58 हजार 950 रुपए ब्याज समेत नहीं लौटाए. संजय मोहनसिंह रघुवंशी ने एक वर्ष तक 100 रुपए रोजाना के अनुसार 33 हजार 100 रुपए जमा किये, जिने ब्याज समेत वापस नहीं दिये. जिवक डोमाजी चव्हाण ने भी एक वर्ष के लिए 200 रुपए रोजाना जमा किये. उन्हें भी 53 हजार 800 ब्याज समेत नहीं लौटाए.
उन्होंने शिकायत में बताया कि, जब उन्होंने तीनों पिता, पुत्रों से रुपयों की मांग की तो, उन्हें सही ढंग से जवाब नहीं दिया. फोन पर बात की, सामने भी मिले तब वापस देता हूं, केवल इतना ही कहते थे, मगर अब तक लौटाए नहीं. इतना नहीं तो उन्होेंने हुज्जत करते हुए धमकी दी, गालियां दी, तुम्हें जो करना है कर लो, मैं किसी से नहीं डरता, ऐसा जवाब देते है. दो साल बीत चुके है, मगर रुपए नहीं मिले. छोटी-छोटी दुकान चलाकर जैेसे-तैसे रुपए जमा किये, परंतु जयप्रकाश अग्रवाल व उनके दोनों बेटे ने लाखों रुपयों का चुना लगाया है. न्याय देते हुए उन पिता, पुत्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग करते समय शिकायतकर्ताओं के साथ किरण गुडधे, दिपक मेटांगे, हरिश मेश्राम, मोहम्मद समीर, युसूफ खान, संजय रघुवंशी, जिवन चव्हाण आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button