चोरडिया स्मृति प्याउ का हुआ शानदार शुभारंभ
पूर्व मंत्री डॉ. देशमुख ने फीता काटकर किया उद्घाटन

अमरावती/दि.10– शहर के प्रतिष्ठित चोरडिया परिवार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गर्मी के मौसम दौरान आम नागरिकों को शीतल जल की सेवा प्रदान करने हेतु स्थानीय जयस्तंभ चौक पर शीतल जल वितरण केंद्र यानि प्याउ शुरु किया गया है. जिसका विधिवत उद्घाटन आज भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का औचित्य साधते हुए किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख के हाथों फीता काटकर स्व. पद्मादेवी व स्व. पारसमल चोरडिया की पावन स्मृति में स्थापित महावीर प्याउ का शुभारंभ किसर गया.
इस अवसर पर पूर्व महापौर विलास इंगोले तथा चोरडिया ग्रुप के संचालक नवीन चोरडिया सहित राजू भेले व सुरेश रतावा के साथ ही शहर के अनेकों गणमान्य उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि, विगत अनेक वर्षों से चोरडिया परिवार द्वारा गर्मी के मौसम दौरान जनसेवा व जलसेवा की जाती है. इसी परंपरा को आगे बढाते हुए शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में आने वाले सभी लोगों के लिए महावीर प्याउ के जरिए शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है.