अमरावतीमहाराष्ट्र

चोरड़िया सुपर किंग्स विजेता, भंसाली स्टार्स रनरअप

रोमांचक रूप से संपन्न जैन संस्कार प्रीमियर लीग

* जैन संस्कार युवा मंच का आयोजन
अमरावती /दि. 4– श्री जैन संस्कार युवा मंच के तत्वाधान में आयोजित जैन संस्कार प्रीमियर लीग का बहुत ही रोमांचक रूप से आयोजन संपन्न हुआ. इसमें आठ टीमों ने प्रतिभाग लिया था जिसमें चोरड़िया सुपर किंग्स, भंसाली स्टार्स, गुरुदेव राइडर्स, पारस स्ट्राइकर्स,के पी राइडर्स,प्रेरणापुंज पैंथर्स, बडनेरा ब्लास्टर्स तथा सिंघवी सनराइजर्स शामिल थे. सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल में चोरड़िया सुपर किंग्स तथा भंसाली स्टार्स के बीच मुक़ाबला हुआ. जिसमें चोरड़िया सुपर किंग्स विजयी रही और भंसाली स्टार्स रनर अप रही. इसके साथ ही सीरीज़ में बेस्ट बेस्टमैन का ख़िताब स्मित दोशी, बेस्ट बॉलर का श्रवण सामरा, बेस्ट फील्डर का कार्तिक पारेख तथा प्लेयर आफ़ द सीरिज का खिताब स्मित दोशी ने अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में बेस्ट वुमन प्लेयर का अवॉर्ड निमिषा कोटेचा को दिया गया. फाइनल मैच में दीपेश गांधी ने प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब ने अपने नाम किया. जैन संस्कार प्रीमियर लीग को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अध्यक्ष महेंद्र भंसाली सचिव निखिल समदरिया के साथ प्रकल्प प्रमुख राहुल भंडारी, हरीश गांधी, रमेश मुनोत अभिषेक नाहटा अजय मुनोत आशीष जैन योगेश सामरा प्रवीण भंसाली तथा महावीर कटारिया ने प्रशंसनीय प्रयास किए हैं. समाज के सभी लोगों ने खेल को पारिवारिक माहौल से जोड़कर खुशनुमा माहौल में बिना किसी अवरोध के प्रस्तुत करने के प्रयास की काफ़ी सराहना प्रशंसा की गई है. भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की संभावना जताई है. जैन संस्कार युवा मंच के अध्यक्ष महेंद्र भंसाली ने सभी प्रायोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का सहयोग तथा समाज जनों का साथ हमारे साथ आशीर्वाद की तरह कार्य करता है और आप सभी की सद्भावनाओ से हम समाज में ऐसे कार्य करते रहेंगे.

 

Back to top button