चोरडिया परिवार वर्षों से कर रहा नि:स्वार्थ जलसेवा
पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने की सराहना
* महावीर जयंती पर स्व. पद्माबाई व स्व. पारसमलजी चोरडिया स्मृति प्याऊ का हुआ लोकार्पण
अमरावती/दि.15- शहर के व्यापार-व्यवसाय में अग्रणी रहनेवाले चोरडिया परिवार द्वारा विगत अनेक वर्षों से सामाजिक कार्यों में भी हमेशा ही अपना उल्लेखनीय योगदान दिया जा रहा है. इस बात के हम सभी साक्षी है. इस परिवार द्वारा किये जानेवाले सामाजिक उपक्रमों के तहत विगत 20 वर्षों से गर्मी के मौसम दौरान प्यास से बेहाल रहनेवाले लोगों को नि:स्वार्थ व नि:शुल्क जलसेवा प्रदान की जाती है और चिलचिलाती धूप में पीने हेतु साफ-सूथरा व ठंडा पानी उपलब्ध कराते हुए पुण्यकर्म किया जाता है. इस आशय का प्रतिपादन पूर्व जिला पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख द्वारा किया गया.
स्थानीय जयस्तंभ चौक परिसर में गांधी पुतले के पीछे स्थापित अहिंसा स्तंभ के निकट हर वर्ष की भांति चोरडिया परिवार द्वारा स्व. पद्मावती व स्व. पारसमलजी चोरडिया की स्मृति में महावीर पाणपोई स्थापित की गई. जिसका गत रोज भगवान श्री महावीर जयंती के उपलक्ष्य में पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के हाथों समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में विधि-विधानपूर्वक शुभारंभ भी किया गया. इस अवसर पर पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख अपने विचार व्यक्त कर रहे थे.
इस पाणपोई के शुभारंभ अवसर पर ओसवाल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र बुच्चा, अभिनंदन बैंक समिती अध्यक्ष सुदर्शन गांग, दादावाडी संस्थान अध्यक्ष भरत प्रकाश खजांची, स्थानकवासी जैन संघ के अध्यक्ष अमृत मुथा, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले तथा कोमल बोथरा, महेंद्र गांधी, चंदू सोजतिया व मगनभाई बांठिया आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. साथ ही इस समय चोरडिया परिवार की ओर से नविन चोरडिया, राजेश चोरडिया, अंकेश चोरडिया, ओजस चोरडिया, अनिता चोरडिया, संगीता चोरडिया, ममता चोरडिया, शुभा चोरडिया, प्रवीण चोरडिया, ईशा चोरडिया, साक्षी चोरडिया व बुलबुल चोरडिया आदि उपस्थित थे.
* हर वर्ष डॉ. देशमुख के हाथोें ही होता है प्याऊ का शुभारंभ
विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत 20 वर्षों से चोरडिया परिवार द्वारा जयस्तंभ चौक पर स्थापित की जानेवाली महावीर पाणपोई का शुभारंभ डॉ. सुनील देशमुख के हाथों ही करवाया जाता है और हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी 1008 तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में डॉ. सुनील देशमुख के हाथों ही इस नि:शुल्क व नि:स्वार्थ जलसेवा का शुभारंभ किया गया. इस प्याऊ को महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण व महानगर पालिका द्वारा जलापूर्ति की जाती है तथा यहां पर दर्जनों बडे-बडे रांजन में साफ-सूथरा पानी भरा जाता है और रोजाना सुबह 10 से शाम 5-6 बजे तक दो सेवकों द्वारा इस परिसर से गुजरनेवाले सभी लोगों को ठंडा पानी पीने हेतु वितरित किया जाता है.
गत रोज स्व. पारसमलजी एवं स्व. पद्माबाई चोरडिया की स्मृति में स्थापित महावीर प्याऊ का लोकार्पण करने हेतु आयोजीत कार्यक्रम में मंच संचालन व आभार प्रदर्शन एड. विजय बोथरा द्वारा किया गया. इस समय समाज के गणमान्यों ने स्वयं इस पाणपोई में सेवा दी. साथ ही सभी उपस्थितों ने तीर्थ-प्रसाद के तौर पर इस पाणपोई के जल का सेवन किया. इस अवसर पर सर्वश्री डॉ. रविंद्र चोरडिया, ओमप्रकाश खेमचंदानी, कांतीभाई गाला, अशोक बंबोरिया, गिरीश मंडलेचा, शिव संकलेचा, सुरेंद्र निबजीया, अवि काले, दीपक जैन, अजय भंसाली, सुरेश मुणोत, डॉ. नितीन सेठ, सुगनचंद बोथरा, डॉ. सतीश सिंगई, संजय मुणोत, विनय बोथरा, राजकुमार कोचर, दीपक जैन, राजू जोशी, डॉ. दिलीप काले, नितीन गोले, गजानन कडू, मनोज जैस्वाल, राजू बांठिया, प्रमोद मुणोत, सुधीरभाई शाह, कमल डागा, डॉ. दिनेश गवली, अनुप पूरवार, संतोष केशरवानी, शैलेश जाजू, धर्मेश शाह, पवन गट्टाणी, राजेश शाह, धर्मेश देसाई, नाना चौधरी, बालू डागा, गोपाल अग्रवाल, रोहित राठी, एड. राजू महेंद्र, सुरेश साबद्रा, प्रमोद बोथरा, लालचंद भंसाली, अभिनंदन पेंढारी, सुनील कासट, जय कात्रेला, चेतन देसाई, विनय बोथरा, सुशील गोलेछा, मांगीलाल गोलेछा, सुरेश मुणोत, गौरव लुणावत, विनोद कलंत्री, अनिल गांधी, परेशभाई शाह, नितीन समदूरिया, सुरेश जैन, पप्पु मुणोत, पद्म देवडा, दीपक डाबी, पूर्व पार्षद प्रणित सोनी, सागर गावंडे, सुभाष भंडारी, नोखा महाराज, मणिकांत दंड, अनिल मुणोत, आर. आर. खंडेलवाल, राजेश भंसाली, रतन भंसाली, प्रवीण कोचर, पन्नालाल ओस्तवाल, प्रसन्न लुणावत, राजेश बोकाडिया, अंकित बंबोरिया, शौनिक बोथरा, डॉ. रोहित चोरडिया, सुदर्शन चोरडिया, हुकुमचंद सामरा, माणिकराव काजी, संजय आचलिया, शीतल कोठारी, महेंद्र भंसाली, हरीश गांधी, निर्मल मुणोत, किरण सामरा, तेजराज चोपडा, दुर्गेश बुच्चा, दिनेश कोठारी, मोहित जैन, शिवाजी देठे, मंदार कुलकर्णी, प्रदीप समदूरिया, सुभाष भंडारी, कमल भंडारी, अरूण श्रीवास्तव, संजय जैन (पाटणी), राजू हिरे, गणेश काठोडे व चंद्रकलाल भट्टी आदि सहित अनेकों समाजबंधू उपस्थित थे.