अमरावती

कृषि सामग्री न देकर 2 लाख का लगाया चुना

आरोपी गिरफ्तार, राजकोट में कार्रवाई

वर्धा/दि.1– फेसबुक पर शक्तीवान इंजीनियिरंग का विज्ञापन देखकर कृषि औजार रोटावेटर व अन्य कृषि साम्रगी खरीदी के नाम पर 1 लाख 97 हजार 640 रुपए का ऑनलाइन चूना लगाने वाले शख्स को गुजरात के राजकोट से सायबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. न्यायालय ने आरोपी को 3 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है. अक्षय नरेनभाई भिंबा (23, पारडी, राजकोट) गिरफ्तार आरोपी का नाम है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पवनार निवासी सचिन नारायण दानव को कृषि सामग्री खरीदना था. उन्होंने फेसबुक पर शक्तीवान इंजीनियरिंग ट्रॉली कंपनी का विज्ञापन देखकर संपर्क किया. तथा 1 लाख 97 हजार 640 रुपए सामग्री की ऑर्डर दी. लेकिन सामग्री नहीं पहुंचने से सचिन 12 सितंबर को साइबर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की थी. पुलिस ने अपने सूत्र चलाकर 27 अक्टूबर को राजकोट से आरोपी अक्षय को गिरफ्तार किया.

Related Articles

Back to top button