अमरावती

कस्टम ऑफिसर बनकर १ लाख का चुना लगाया

कस्टम ड्युटी भरने व तस्करी के अपराध में फंसाने की धमकी

  • फ्रेजरपुरा के किशोर नगर परिसर की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २४ – न्यू दिल्ली से कस्टम ऑफिसर अपने आप को बताते हुए एक आरोपी ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के किशोर नगर निवासी प्रमोद गुलदेवकर नामक व्यक्ति को कहा कि विदेश से पार्सल आया है. तत्काल कस्टम ड्युटी भरों नहीं तो तस्करी के आरोप में फंसा दूंगा, ऐसी धमकी देकर अपने बैंक खाते में १ लाख ५ हजार ६०० रुपए भरने लगाकर धोखाधडी की. इस शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दफा ४२०, ३४ के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की. प्रमोद माणिकराव गुलदेवकर (६०, किशोर नगर) ने फे्रजरपुर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्हें दो मोबाइल क्रमांक से लगातार फोन आ रहे थे. उन्होंने जब फोन उठाया तो उन्हें ट्रुकॉलर पर कस्टम ऑफिस न्यू दिल्ली ऐसा दिखाई दिया. आरोपी ने प्रमोद गुलदेवकर से कहा कि तुम्हारा विदेश से पार्सल आया है. कस्टम ड्युटी भरो नहीं तो तस्करी के आरोप में तुम्हें गिरफ्तार किया जाएगा, यह गिरफ्तारी टालने के लिए १९ हजार ६०० रुपए व ८६ हजार रुपए भरो, ऐसा कहा. इसके बाद फिर उन्हें तीसरे मोबाइल क्रमांक से फोन आया. इसके बाद ३० सितंबर को शेगांव नाका स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा से विपिन कुमार नामक व्यक्ति के बैंक खाते में रुपए जमा किये. १ अक्तूबर को दिपक कुमार कैनडा बैंक सेक्टर १२ हरियाणा ब्रांच दिल्ली अकाउंट में ८६ हजार रुपए भरे, ऐसे कुल १ लाख ५ हजार ६०० रुपए भरने के बाद शिकायतकर्ता प्रमोद गुलदेवकर के समझ में आया कि उनके साथ धोखाधडी की गई है. ऐसी शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु

Related Articles

Back to top button