अमरावती

फायनान्स की कार देकर 1 लाख का चुना लगाया

गाडगे नगर पुलिस थाने में अपराध दर्ज

  • दर्यापुर का आरोपी फरार

  • आरटीओ कार्यालय में हुआ था सारा खेल

अमरावती/दि.28 – आरटीओ कार्यालय उठाये गिरे काम के लिए हमेशा अखबारों की सुर्खियों में बना रहता है. ऐसी ही एक घटना हाल ही में उजागर हुई है. दर्यापुर के निलेश देशमुख नामक दलाल ने एक व्यक्ति को फायनान्स की कार थमाकर 1 लाख रुपए का चुना लगाया. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने आरोपी निलेश के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज कर फरार निलेश की तलाश शुरु की है.
मिली जानकारी के अनुसार कैम्प परिसर में ज्ञानेश्वर विश्वनाथ कोंडे नामक व्यक्ति की मुलाकात पिछले वर्ष आरटीओ कार्यालय में दर्यापुर के निलेश देशमुख से हुई थी. यहां दोनों के बीच एक कार खरीदी बिक्री के लिए सौदा तय हुआ था. यह सौदा रामेश्वर कोंडे को पसंद आने के बाद निलेश को 1 लाख रुपए एडवान्स दिये थे. संबंधित दस्तावेज एक या दो दिन में देने की बात निलेश देशमुख ने की, लेकिन बाद में वह टालमटोल करने लगा. जानकारी निकालने पर पता चला कि, उस कार का मुल मालिक कोई और है. उसने कार फायनान्स पर खरीदी है. यह बात रामेश्वर कोंडे को पता नहीं थी. अपने साथ धोखाधडी होने की बात पता चलते ही रामेश्वर कोंडे ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दी. इसके आधार पर पुलिस ने निलेश देशमुख के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कर आरोपी की तलाश शुरु की है.

Related Articles

Back to top button