-
29 मार्च तक पीसीआर
अमरावती/ दि.28 – जिले के तिवसा शहर के पंचवटी चौक पर 25 किलो जिलेटीन फेंक कर अज्ञात दो लोग भाग गए थे. इस मामले में तिवसा पुलिस ने सातरगांव के सुमित सोनोने समेत अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कल 7 दिन पश्चात वर्धा जिले के जाम निवासी राजू चौधरी को गिरफ्तार किया है. कल गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया तब न्यायालय ने उसे 29 मार्च तक पुलिस हिरासत सुनाई है.
जानकारी के अनुसार व खुदाई के काम के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले जिलेटीन विस्फोट की खरीदी व लेनदेन के माध्यम से सातरगांव के सुमित सोनोने ने जाम निवासी राजू चौधरी के साथ व्यवहार किया था. सुमित के पास से वरुड तहसील के दो युवक यह विस्फोटक लेकर जाते समय रात के समय पंचवटी चौक पर ड्युटी पर रहने वाले ट्राफिक पुलिस सिपाही प्रवीण चव्हाण को दुपहिया पर दो लोग बोरे में कुछ तो भी भरकर ले जाते हुए दिखाई दिये. उन्हेें लगा कि यह दो लोग बोरे में शराब भरकर ले जा रहे है. इस कारण उन्होंने दुपहिया से उनका पीछा किया और पुलिस को अपने पीछे आते देख यह दो लोग वहीं पर बोरा फेंककर भाग गए. जांच के बाद उसमें बडी मात्रा में जिलेटीन पायी गई. पश्चात पुलिस ने जब पता लगाया तो सातरगांव से सुमित सोनोने और वरुड से यह जिलेटीन खरीदने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें से जिलेटीन विस्फोटक सप्लाई करने वाला वर्धा जिले का आरोपी तिवसा पुलिस के हाथ नहीं लगा था. आखिर तिवसा पुलिस ने उसे बडी चतुराई से गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया. तब न्यायालय ने उसे 29 मार्च तक पुलिस हिरासत सुनाई गई है.