अमरावती

जंगली सुअर के हमले में चौकीदार की मौत

शिरजगांव कसबा खेत परिसर की घटना

शिरजगांव कसबा-/ दि. 22  शिरजगांव कसबा खेत परिसर के एक खेत में काम कर रहे मन्नू कज्ज्या नर्रे नामक चौकीदार पर जंगली सुअर ने हमला बोल दिया. जिसमें चौकीदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना बुधवार की दोपहर 12 बजे के दौरान उजागर हुई.
मन्नू कज्ज्या नर्रे (56, रेणुकाखापा, मध्यप्रदेश) यह जंगली सुअर के हमले में मरने वाले चौकीदार का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार मन्नू यह शिरजगांव कसबा निवासी किसान गाडबैल के खेत पर चौकीदार के रुप में काम करता था. मंगलवार को मन्न्ाू खेत में काम रह रहे थे. इसी समय अचानक जंगली सुअर ने उस पर हमला बोल दिया. इस हमले में मन्नू की मौके पर ही मौत हो गई. किसान गाडबैल बुधवार के दिन खेत में गए तब यह मामला उजागर हुआ. उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी शिरजगांव कसबा पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही शिरजगांव कसबा पुलिस थाने के थानेदार प्रशांत गिते, पुलिस उपनिरीक्षक अमुल मातकर, अंकुश अरबट घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना की. पश्चात इस घटना की जानकारी वन विभाग को भी दी गई.

Related Articles

Back to top button