चिखलदरा/दि.28– चिखलदरा में ईसाई स्मशान भूमि करीब दो तीन दशकों से स्थानिक एवं वरिष्ठ नेतृत्व की उपेक्षा की मार झेल रहा था, जिसके लिए कई बार ईसाई समाज की ओर से भूमि की स्वच्छता एवं सौंदर्य की मांग की गई, लेकिन हमेशा ही पालिका प्रशासन द्बारा इसे नजरअंदाज किया जा रहा था, जिसे देखते हुए क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल ने तुरंत अपनी विकास निधि से 20 लाख रुपये अनुदान दिया है. इससे करीब 30 साल बाद ईसाई कब्रिस्तान की सूरत बदलेगी. विदित हो कि, विधायक पटेल द्बारा चिखलदरा विकास के लिए परे 5 करोड की योजना बनाई गई है, जिससे सभी धर्मों के लोगों में हर्ष नजर आ रहा है.
* विधायक पटेल ने की वचनपूर्ति
देवी प्वाइंट पर 10 लाख रुपए, मुस्लिम कब्रिस्तान और ईदगाह पर 70 लाख रुपए, नागझिरा मंदिर पर 10 लाख, गिरिस्थान सौंदर्य पर 10 निर्माण कार्य विभाग के निवास दुरुस्ती पर 10 लाख रुपए की निधि खर्च होना निश्चित किया गया है. जिसमें 30 वर्षों में पहली बार ईसाई श्मशान भूमि का भी विकास किया जा रहा है. इस कारण हिंदी बेथेल बैप्टिस्ट चर्च के सभी सदस्यों ने विधायक राजकुमार पटेल तथा उनके सहयोगी प्रवीण टेलगोटे एवं विनोद लांजेवार का आभार जताया है.