अमरावतीमुख्य समाचार

क्रिसमस व नववर्ष पर शहर में रहेगा कडा पुलिस बंदोबस्त

ड्रंकन ड्राईव अभियान भी चलाया जायेगा

* प्रमुख चौक-चौराहों पर होगी कडी बैरिकेटिंग
अमरावती/दि.13– प्रति वर्ष 31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोगबाग नववर्ष का स्वागत करने हेतु अपने वाहनों सहित रास्तों पर निकलते है और जल्लोष मनाने के साथ ही जमकर आतिषबाजी भी करते है. इस बात के मद्देनजर आगामी 31 दिसंबर को कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने तथा किसी भी तरह के जानोमाल के नुकसान को टालने हेतु शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा शहर में चहुंओर कडा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया जायेगा. जिसके तहत शहर के प्रमुख चौक-चौराहोें पर बैरिकेटिंग करने के साथ ही सभी उडानपुलों को आवाजाही हेतु बंद कर दिया जायेगा और ड्रंकन ड्राईव अभियान चलाते हुए ब्रिद एनालाईजर उपकरण का प्रयोग भी किया जायेगा. इस आशय की जानकारी शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा दी गई है.
इस संदर्भ में आज एक प्रेस विज्ञप्ती जारी करते हुए सीपी डॉ. आरती सिंह द्वारा बताया गया कि, नववर्ष की पूर्व संध्या पर स्टंट राईडिंग व तेज रफ्तार वाहन चलानेवाले वाहन चालकों पर नजर रखने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने इंटरसेक्टर वाहन भी तैनात किये जायेंगेे. साथ ही पूरे शहर में पुलिस द्वारा पैदल व मोटर साईकिल पेट्रोलिंग की जायेगी. इसके अलावा ऑनलाईन ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिये पटाखों की ऑनलाईन खरीदी-बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाते हुए पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, 25 दिसंबर को क्रिसमस व 31 दिसंबर को नववर्ष के आगमन अवसर पर रात 11.55 से 12.30 बजे पटाखे फोडने व आतिषबाजी करने के लिए अनुमति रहेगी. साथ ही दोनों ही दिन कानून व व्यवस्था बनाये रखने हेतु शहर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेगा और जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करनेवाले लोगों के खिलाफ विभिन्न नियमों के तहत कडी कार्रवाई की जायेगी.
शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मुताबिक आगामी 25 दिसंबर व 31 दिसंबर को शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु लगाये जानेवाले पुलिस बंदोबस्त में 2 पुलिस उपायुक्त, 3 सहायक पुलिस आयुक्त, 80 पुलिस अधिकारी व 700 पुलिस कर्मचारियों सहित यातायात शाखा, अपराध शाखा तथा आरसीपी व क्यूआरटी पथक को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जायेगा. साथ ही वे खुद भी ‘ऑन रोड’ उतरकर शहर के विभिन्न इलाकों में लगाये गये बंदोबस्त का जायजा लेंगी.

Back to top button