
अमरावती/ दि.24- स्थानीय बापू कॉलोनी स्थित शिव इंग्लिश स्कूल में क्रिसमस डे का आयोजन उत्साह के साथ किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में अनिल तरडेजा व शाला की मुख्याध्यापिका सोनाली काशीकर उपस्थित थे. सर्वप्रथम अतिथियों के हस्ते प्रभू येशु की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित की गई. कक्षा 8 वीं के विद्यार्थियों ने जिंगलबेल गीत की प्रस्तुती की जिससे शाला का वातावरण येशुमय हुआ.
इसी दौरान विद्यार्थियों व्दारा आकर्षक क्रिसमस ट्री भी तैयार की गई थी. कार्यक्रम में सान्टाक्लॉज ने चॉकलेकट का वितरण किया. प्रमुख अतिथि अनिल तरडेजा व शाला की मुख्याध्यापिका सोनाली काशीकर ने सभी विद्यार्थियों को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी इस समय शाला के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे.