अमरावती

धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस का पर्व

कैरोल गीतों व सामूहिक प्रार्थनाओं से गूंजे सभी चर्च

* मसीही समाज में दिखी हर्ष व खुशी की लहर
अमरावती/दि.26– विगत 24 व 25 दिसंबर की दरमियानी रात शहर सहित जिले में क्रिश्चियन समाजबंधुओं व्दारा बडे हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ अपने आराध्य प्रभू ईसा मसीह का जन्मोत्सव मनाते हुए रविवार को क्रिसमस का पर्व मनाया गया. इस पर्व के चलते शनिवार और रविवार की दरमियानी रात 12 बजते ही अमरावती शहर के सभी गिरजाघरों में घंटे घडियाल की गूंज सुनाई देने लगी. जिसके साथ ही ईसाई समाज बंधुओं ने अपने आराध्य प्रभु ईसा मसीह के जन्मोत्सव निमित्त कैरोल गीत व सामूहिक प्रार्थना करते हुए एकदूसरे को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दी. क्रिसमस पर्व के चलते सभी चर्च परिसरों में अच्छी खासी साज-सज्जा व रोशनाई की गई थी. साथ ही सभी स्थानों पर सामूहिक प्रार्थना का आयोजन भी किया गया था, जिसमें ईसाई समाज बंधुओें ने बडे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. साथ ही इस अवसर पर समाज के अन्य तबकों से वास्ता रखनेवाले गणमान्यों ने भी क्रिश्चन समाज बंधुओं को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दी. क्रिसम पर्व का सबसे प्रमुख आयोजन स्थानीय इर्विन चौक स्थित सेंट फ्रांसिसको झेवियर्स कैथोलिक चर्च में हुआ. जहां पर शनिवार की रात मिसा बलिदान की कैरल सिंगिंग प्रस्तुत की गई. साथ ही रात 12 बजे केक काटकर सभी को प्रभू ईसा मसीह के जन्मोत्सव की बधाई दी गई. पश्चात रविवार की सुबह 8.30 बजे से कैथोलिक चर्च में मिसा बलिदान हुआ. इस समय चर्च में फादर के, फादर रमशीन व फादर क्रिसला पैरोमबोली ने सभी को शांती का संदेश व क्रिसमस की बधाई दी. इस समय फादर वनिल गोंजालविस, फादर डेनियल, फादर बेंजामिन सहित होलिक्रॉस, दयासागर, आशादीप व मिशनरी की सिस्टर्स एवं क्रिश्चियन समाज के महिला व पुरुष बडी संख्या में उपस्थित थे.
इसके अलावा रविवार की सुबह मिसा बलिदान पश्चात शहर के कई गणमान्यों ने भी चर्च पहुंचकर वहां उपस्थित क्रिश्चियन समाज बंधुओं को ‘मेरी क्रिसमस’ कहते हुए क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दी. जिनमें विधायक सुलभा खोडके व रवि राणा, मुस्लिम समाज के धर्मगुरु हाजी गौस मोहम्मद, पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेखा ठाकरे, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, कांगे्रस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, रिपाई के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजेंद्र गवई, राष्ट्रीय एकता मंच के सुरेश रतावा, अकरम अली, जावेद साबीर आदि सहित अनेकों गणमान्यों का समावेश था.


* विधायक राणा ने विभिन्न चर्च को दी भेंट
क्रिसमस पर्व के निमित्त विधायक रवि राणा ने अमरावती व बडनेरा शहर स्थित विभिन्न शहर को भेंट दी. जिसके तहत होलिक्रास स्थित सेंट फ्रांसिसको झेवियर कैथलिक चर्च, कैम्प परिसर स्थित बैक्टिस चर्च व सेंट थॉमस चर्च तथा बडनेरा स्थित चर्च को भेंट देते हुए विधायक रवि राणा ने प्रार्थना में सहभागियों का मसिही धर्मगुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही क्रिश्चियन समाज बंधुओं को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दी.

* विधायक खोडके ने बिशप हाउस चर्च में की प्रार्थना
स्थानीय विधायक सुलभा खोडके ने गत रोज क्रिसमस पर्व के मौके पर होलिक्रॉस परिसर स्थित बिशप हाउस व सेंट फ्रांसिसको झेवियर्स चर्च को भेंट दी. इस समय उन्होंने प्रभू ईसा मसीह को दया का सागर बताते हुए चर्च में उपस्थित ईसाई समाज बंधुओं को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने सामूहिक प्रार्थना में भी हिस्सा लिया.

Related Articles

Back to top button